इंग्लैंड के द ओवल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाया है। भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने 268 गेंदों पर 121 रनों की धमाकेदार पारी खेली।जिसके बदौलत अब आस्ट्रेलिया एक बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर है।इस मैच में स्टीव स्मिथ को शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि सेंचुरी लगाकर स्टीव स्मिथ ने खास मुकाम अपने नाम कर लिया। स्मिथ WTC के फाइनल मुकाबले में शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। स्मिथ से पहले बुधवार को उनके हमवतन खिलाड़ी ट्रेविस हेड फाइनल मुकाबले में सेंचुरी जमाने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने ढेर सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।
स्मिथ ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
ICC के किसी भी नाक आउट मुकाबले में यह स्टीव स्मिथ का दूसरा शतक है। इससे पहले स्मिथ ने साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में शतक जड़ा था। ICC के नॉकआउट मैचों में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कैप्टन रिकी पोंटिंग और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईद अनवर का नाम शामिल है। इन तीनों खिलाड़ियों ने ICC नॉकआउट मैचों में तीन-तीन सेंचुरी लगाई है।
हालांकि ICC इवेंट्स के नॉकआउट में 2-2 शतक लगाने का रिकॉर्ड 4 खिलाड़ियों के नाम है। इस लिस्ट में महेला जयवर्धने, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा,शेन वाटसन और अब स्टीव स्मिथ का नाम शामिल हो गया है। इतना ही नहीं भारत के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ ने अपने हमवतन खिलाड़ी रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। स्टीव स्मिथ और रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 14-14 शतक लगाए हैं। स्मिथ का यह ओवरऑल 31 वां टेस्ट शतक है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान),मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।