Homeफीचर्डWTC 2023 Final :Team India के इन दो गेंदबाजों को लेकर दिखा...

संबंधित खबरें

WTC 2023 Final :Team India के इन दो गेंदबाजों को लेकर दिखा स्मिथ का डर, Australia के लिए बताया सबसे बड़ा खतरा

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला कल से शुरू हो रहा है। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के क्रिकेटरों के बीच एक जुबानी प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिल रही है। इसके अलावा दोनों टीम के खिलाड़ी इस मुकाबले को लेकर अपनी राय भी रख रहे हैं। इसी बीच आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा बयान दिया है। स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम के दो प्रमुख गेंदबाजों को अपने लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। स्टीव स्मिथ के अनुसार टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज इंग्लैंड की परिस्थितियों में अपने सीम और स्विंग के माध्यम से प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा वह यह भी मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला बेहतर ढंग से खेलना होगा क्योंकि ड्यूक बॉल टीम इंडिया को अधिक रास आती है।

स्मिथ का बयान

WTC 2023 के फाइनल मुकाबले की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीव स्मिथ ने कहा कि, भारतीय टीम के पास अच्छे गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज उनके प्रमुख गेंदबाज हैं।उनकी शैली काफी अच्छी है और ड्यूक बॉल उन्हें रास आती है। भारतीय टीम के पास शानदार स्पिनर भी हैं। जो सभी परिस्थितियों में बेहतर गेंदबाजी करना जानते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उनके पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है और हमें उनके खिलाफ हर हाल में अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।

हम वतन खिलाड़ी की तारीफ में भी पढ़ें कसीदे

मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के 33 वर्षीय गेंदबाज माइकल नेसर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि,”मुझे उन पर काफी भरोसा है माइकल नेसर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनकी शैली काफी अच्छी है और जब पिच सपाट होती है तो वह बेहतरीन इनस्विंगर डालते हैं। अगर उन्हें अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिलेगा तो वह काफी अच्छा काम करेंगे।”

इस दौरान स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के स्टार गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की भी तारीफ की। स्टीव स्मिथ ने कहा कि, “स्कॉट बोलैंड अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं। वह गेंद को स्विंग करा रहे हैं।उनकी शैली बेहतरीन है। इस बात में मुझे कोई शक नहीं है कि अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय