इंग्लैंड के द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में अभी तीन दिन का खेल संपन्न हो चुका है।इस वक्त भारतीय टीम 296 रन पीछे है, और उस पर यह मैच हारने का खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय गेंदबाजों की रणनीति पर सवाल उठाया है। उनका मानना है कि टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले के लिए आइडियल तैयारी नहीं की थी। दरअसल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई। और अब आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं।
रिकी पोंटिंग का बयान
मीडिया से बातचीत में रिकी पोंटिंग ने कहा कि, मुझे लगता है कि उन्होंने(भारतीय टीम) ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा उनकी तैयारी इस टेस्ट मैच के लिए आइडियल नहीं दिखी। भारत के सभी खिलाड़ी IPL खेल रहे थे जबकि आस्ट्रेलिया के भी कुछ खिलाड़ी वहां थे। परंतु कुछ खिलाड़ियों ने 3 महीने तक क्रिकेट नहीं खेला था। काफी कुछ इंडिविजुअल तैयारियों पर भी निर्भर करता है। मुझे नहीं पता कि भारतीय बल्लेबाजों पर IPL कितना प्रभावी रहा। अगर आप यह बात विराट कोहली से पूछेंगे तो वह कहेंगे कि यह उनके लिए बिल्कुल सही है। यदि आप रहाणे से बात करेंगे तो वह भी कहेंगे कि यह सही है, क्योंकि IPL के बिना उनका चयन होता।
रिकी पोंटिंग ने बताया कि, मैंने आज सुबह सार्दुल ठाकुर से बातचीत की थी।उस दौरान उन्होंने कहा कि, उन्हें परेशानी महसूस हो रही थी, क्योंकि उन्होंने पिछले 10 दिन में जितनी गेंदबाजी की उतनी गेंदबाजी उन्होंने पूरे IPL में नहीं की थी। इस दौरान रिकी पोंटिंग ने स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की जमकर सराहना की। साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे को लगातार भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाए जाने पर अपनी नाराजगी भी जताई।