Homeफीचर्डWTC 2023 Final: मुकाबला ड्रा पर हुआ खत्म तो कौन घर ले...

संबंधित खबरें

WTC 2023 Final: मुकाबला ड्रा पर हुआ खत्म तो कौन घर ले जाएगा ट्रॉफी, जानिए क्या कहते हैं नियम?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए आगामी 7 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया की गिनती टेस्ट क्रिकेट की दो सबसे धुरंधर टीमों में की जाती है।ऐसे में फाइनल मुकाबले में एक जबर्दस्त टक्कर देखे जाने की उम्मीद है। भारतीय टीम के प्रशंसक इस बात का कयास लगा रहे हैं कि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर ICC ट्रॉफी जीतने के 10 वर्षीय सूखे को खत्म करेगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक और खिलाड़ी इसके विपरीत राय रहते हैं। इन सबके बीच आपके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि यदि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2023 का फाइनल मुकाबला ड्रा पर खत्म हो जाता है, तो ट्रॉफी कौन सी टीम अपने देश ले जाएगी? क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में मुकाबलों का ड्रा होना कोई नई बात नहीं है। आइए आपकी इस उलझन को दूर करने का प्रयास करते हैं।

ड्रा पर खत्म हुआ तो क्या होगा?

यदि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ड्रा पर खत्म होता है, तो ICC के नियम के अनुसार दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। मतलब की ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शेयर हो जाएगी। वैसे तो लोगों को लगता है कि WTC के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के कारण ऑस्ट्रेलिया को विनर घोषित किया जाएगा। परंतु विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा नहीं है।

आपको बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अगर बारिश खलल डालती है तो इसके लिए ICC ने इस बार रिजर्व डे भी रखा है। यदि बारिश होने के कारण मुकाबले में प्रत्येक दिन 6 घंटे या 90 ओवर का खेल नहीं कराया जा सकेगा, तो नतीजे के निर्धारण के लिए रिजर्व डे का उपयोग किया जाएगा। टीम इंडिया पिछली बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। परंतु उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली पलटन ने एक बार फिर फाइनल में जगह बनाई है। जिस वजह से इस बार भारत को ढेर सारी उम्मीदें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय