विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले को खेलने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। फाइनल मुकाबले का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 85 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए। जबकि दूसरे दिन का खेल अभी जारी है। इन सबके बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह फाइनल मुकाबले के दौरान अजीब ढंग से DRS की मांग करते हुए दिख रहे हैं। जिसे देखकर अंपायर से लेकर भारतीय खिलाड़ी भी दंग रह गए।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 18वें ओवर में यह नाटकीय घटना घटी। जब भारतीय टीम की तरफ से शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे। उस दौरान शार्दुल ठाकुर की एक गेंद मार्नस लाबुशेन के पैड पर जाकर लगी। जिस पर भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील किया। परंतु मैदानी अंपायर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आउट नहीं दिया। तभी कप्तान रोहित DRS लेने के लिए भारतीय खिलाड़ियों से विचार विमर्श करने लगे। रोहित शर्मा को लगा कि गेंद मिडिल स्टंप पर जाकर लग रही है और LBW मिल सकता है। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अम्पायर की तरफ न देखते हुए अपने हाथ को पीछे किया और चुपके से DRS की मांग कर दी। थर्ड अंपायर द्वारा रिप्ले देखने पर फैसला भारतीय टीम के पक्ष में नहीं आया, परंतु रोहित का यह अनोखा अंदाज वायरल हो गया।
आपको बता दें, रोहित शर्मा का यह अजीबो-गरीब वीडियो ICC ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे अभी तक पांच लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं मार्नस लाबुशेन की बात करें तो वह लंच ब्रेक के कुछ समय बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस दौरान लाबुशेन ने अपनी टीम के लिए 26 रन बनाए।