विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बुधवार से खेला जाना है। इस महामुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रही है। इन सबके बीच भारतीय टीम कौन से अंतिम एकादश के साथ खेलने उतरेगी इसको लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।WTC के फाइनल को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने एक विवादित बयान दिया है। दरअसल हरभजन सिंह का मानना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ईशान किशन की जगह केएस भरत को अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। यहां तक तो ठीक था परंतु उन्होंने केएस भरत के बैटिंग स्किल पर भी संदेह जता दिया। जिस वजह से वह विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं।
हरभजन सिंह का बयान
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि,“ईशान किशन को भरत से आगे इसलिए माना जाना चाहिए? क्योंकि मुझे लगता है कि इससे बल्लेबाजी में और मजबूती आएगी। क्योंकि सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन नई गेंद को भरत से बेहतर तरीके से निपट सकते हैं।वह अच्छे फॉर्म में भी हैं। इसलिए अगर 80 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद डाली जाती है और ईशान बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो वह सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं।”
भज्जी ने आगे कहा कि, “ऋषभ पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और ईशान में भी यही गुण है। हालांकि भरत विकेट के पीछे शानदार हैं, लेकिन मुझे भरत की बल्लेबाजी पर ज्यादा भरोसा नहीं है।”
अपने बयान के विपरीत जाते हुए बनाया अंतिम एकादश का हिस्सा
इन सबके बीच हरभजन सिंह ने WTC के फाइनल के लिए अपना पसंदीदा प्लेइंग इलेवन भी चुना है। हालांकि प्लेइंग इलेवन चुनते समय भज्जी ने अपने बयान के विपरीत जाते हुए केएस भरत को अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया है। शायद इसके पीछे की बड़ी वजह केएस भरत की बेहतरीन विकेटकीपिंग है। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग खासा मायने रखती है। हरभजन सिंह ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा को जहां सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने एकादश में शामिल किया है वहीं उन्होंने अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट को अपने प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है।
WTC के फाइनल के लिए भज्जी का प्लेइंग 11
शुभमन गिल,रोहित शर्मा,चेतेश्वर पुजारा,विराट कोहली,अजिंक्य रहाणे,रवींद्र जडेजा,केएस भरत,शार्दुल ठाकुर/आर अश्विन,मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज,उमेश यादव।