इंग्लैंड के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से बॉल टेंपरिंग की बू सामने आ रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस की टीम पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया है। बासित अली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया की पारी के 15वें ओवर के बाद गेंद के साथ छेड़छाड़ की। जिसके चलते भारत को टॉप ऑर्डर के दो बल्लेबाजों का विकेट गंवाना पड़ा। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने कहा कि, “चेतेश्वर पुजारा को कैमरन ग्रीन और विराट कोहली को मिशेल स्टार्क ने जल्द आउट कर दिया। यह देखकर मैं हैरान हूं, क्योंकि आस्ट्रेलिया की रणनीति पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यहां तक कि इसमें ICC के अधिकारी, कमेंटेटर और खुद भारतीय बल्लेबाज तक ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
बॉल से छेड़छाड़ के सबूत
पाक क्रिकेटर ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि, भारतीय पारी के 16 वें से 18 वें ओवर के बीच गेंद के साथ छेड़छाड़ के सबूत मिले हैं। दरअसल पारी के 18 वें ओवर के दौरान गेंद का आकार बदलने की वजह से अंपायर रिचर्ड केटलबोरो के निर्देश पर गेंद बदली गई। इस दौरान गेंद बदलने का बॉक्स मैदान पर आया और नई गेंद ली गई। फिर चीजें आस्ट्रेलिया के हिसाब से घटित होने लगी। उस वक्त भारत का स्कोर 30 रन पर 2 विकेट था। जबकि कुछ देर बाद 71 रन पर 4 विकेट हो गया। क्या अंपायर अंधे हैं? वहां कौन बैठा है? जिसे इतनी साधारण सी चीज नहीं दिख रही है।
इतना ही नहीं बासित अली ने आगे कहा कि,” मैं हैरान हूं कि BCCI इतना बड़ा बोर्ड है और वह इसे नहीं देख सकते? इससे पता चलता है कि आपका ध्यान क्रिकेट की ओर नहीं है। मैं यह जानकर खुश था कि भारत फाइनल में पहुंच गया है। परंतु मैं यह पूछना चाहता हूं कि क्या 15 से 20 ओवर में कभी गेंद रिवर्स स्विंग होती है, वो भी ड्यूक बॉल! मैं जानता हूं कि कुकुबूरा गेंद कभी भी रिवर्स कर सकती है परंतु ड्यूक गेंद को कम से कम 40 ओवर लगेंगे।”
173 रन पीछे भारत
बताते चलें कि, ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में 469 रन बनाए जाने के जवाब में भारतीय टीम 296 रनों पर ऑल आउट हो गई है। मैच के तीसरे दिन एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया को फॉलोऑन खेलना पड़ सकता है। परंतु अजिंक्य रहाणे के शानदार 89 रन और शार्दुल ठाकुर के 51 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने फॉलोऑन जरूर बचा लिया, परंतु वह ऑस्ट्रेलिया से 173 रन पीछे रह गए।