HomeIND vs AUSWTC के फाइनल में केएल राहुल को नहीं देखना चाहता ये क्रिकेटर,खुलेआम...

संबंधित खबरें

WTC के फाइनल में केएल राहुल को नहीं देखना चाहता ये क्रिकेटर,खुलेआम दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का फॉर्म इस समय उनका साथ नहीं दे रहा है। जिस कारण पहले वह इंदौर टेस्ट और अब अहमदाबाद टेस्ट से बाहर हैं। केएल राहुल के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद BCCI ने उनसे उप कप्तानी छीन ली थी। उप कप्तानी से हटाए जाने के बाद केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया। जिसके बाद युवा ओपनर शुभमन गिल को खेलने का मौका दिया गया है।

चौथे टेस्ट में शतक जमाकर शुभमन गिल ने WTC के फाइनल में खेलने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। हालांकि भारत के WTC के फाइनल में पहुंचने की तस्वीर अभी तक साफ नहीं हुई है, परंतु ऐसा माना जा रहा है कि WTC के फाइनल से केएल राहुल का पत्ता पहले ही कट चुका है। इसी बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने केएल राहुल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

टेस्ट क्रिकेट का विकेट कीपिंग नहीं पसंद

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के अलावा एक वैकल्पिक विकेटकीपर के रूप में चुना गया था। परंतु दिनेश कार्तिक का मानना है कि केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में विकेट कीपिंग करना पसंद नहीं करते हैं। क्रिकबज से बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि, “मुझे यह बात पता है कि, केएल राहुल को टेस्ट क्रिकेट में विकेट कीपिंग करना पसंद नहीं है ऐसा इसलिए है क्योंकि यह फॉर्मेट बाकी फॉर्मेट से बिल्कुल अलग है। लेकिन इसके इतर केएल राहुल के खेलने की स्थिति में टीम को एक अतिरिक्त विकेटकीपर मिल जाता है।”

शुभमन गिल को प्राथमिकता

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में आयोजित होगा। साल 2021-22 में इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल ने टेस्ट सीरीज में एक शतक जमाते हुए 315 रन बनाए थे। इसके बावजूद दिनेश कार्तिक शुभमन गिल को प्राथमिकता देते हुए नजर आ रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने कहा कि,”मैं अपनी टीम में शुभमन गिल को ही चुनूंगा। क्योंकि उसने WTC के फाइनल से पहले शतक जड़ा है। गिल लंबे समय तक चलने वाले बल्लेबाज हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय