वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल के मुरीद हो गए हैं। उन्हें भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल का क्रिकेट कौशल पसंद आता है। ब्रायन लारा ने इस युवा बल्लेबाज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है, महान बल्लेबाज ने यह दावा किया है कि, शुभमन गिल उनका 18 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। शुभमन गिल के लिए हाल ही में खेला गया वनडे वर्ल्ड कप 2023 ठीक-ठाक रहा था। उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान भले ही कोई सेंचुरी नहीं लगाई थी, परंतु कई अच्छी पारियां खेलकर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत जरूर दी थी।
ब्रायन लारा ने आनंद बाजार पत्रिका से बातचीत में कहा कि,“शुभमन गिल मेरे दोनों रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। गिल मौजूदा जेनरेशन के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। आने वाले सालों में वह क्रिकेट पर राज करेंगे। मुझे लगता है कि, वह कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ेंगे। वह मेरे रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।”
आपको बता दें, ब्रायन लारा ने अपने इस बयान में जिन दो बड़े रिकॉर्ड्स का जिक्र किया है, उसमें से एक उनके द्वारा काउंटी चैंपियनशिप में वॉर्विकशायर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ बनाया गया नाबाद 501 रनों का अंबार भी शामिल है, इसके अलावा ब्रायन लारा की वह यादगार पारी भी है। जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2005 में टेस्ट मैच के दौरान 582 गेंदों का सामना करते हुए 400 रन जड़ दिया था। ब्रायन लारा ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।
ब्रायन लारा ने आगे कहा कि,“अगर गिल काउंटी क्रिकेट खेलते हैं,तो वह मेरे 501 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह निश्चित रूप से 400 से अधिक रन बना सकते हैं। क्रिकेट बहुत बदल गया है, विशेष रूप से बल्लेबाजी में। बल्लेबाज दुनिया भर में टी20 लीग खेलते हैं। IPL ने सब कुछ बदल दिया है। स्कोरिंग रेट बढ़ गया है। आपको बड़े स्कोर देखे को मिलते रहेंगे। शुभमन बड़ा स्कोर बनाएंगे। आप मेरे शब्दों को नोट कर लें।”
बताते चलें कि, ब्रायन लारा ने भले ही शुभमन गिल पर काफी भरोसा जताया है। परंतु कम से कम अब तक शुभमन का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’ वाला जैसा रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि शुभमन गिल भविष्य के स्टार हैं। परंतु टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल ने अभी तक 18 मुकाबले में दो शतक लगाए हैं। उनके नाम 966 रन दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 32.2 का है,जो उनके वनडे औसत का लगभग आधा है।