विमेंस प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सायं 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 3 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उसे एक मुकाबले में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। 6 पॉइंट्स लेकर वह पॉइंट टेबल में टॉप पर है। वहीं दूसरी तरफ यूपी वॉरियर्ज ने अपने शुरुआती 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं।यूपी वॉरियर्ज की टीम अंक तालिका में इस वक्त तीसरे नंबर पर काबिज है।
अब तक इस टूर्नामेंट में मुंबई ने दिल्ली, बेंगलुरु और गुजरात को पटखनी दी है। जबकि यूपी वॉरियर्ज बेंगलुरु और गुजरात को शिकस्त देने में सफल रही है परंतु उसे दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
इन प्लेयर्स पर रहेंगी नजरें
इसमें कोई शक नहीं है कि WPL में मुंबई इंडियंस अब तक की सबसे मजबूत टीम बनकर उभरी है। परंतु जिस तरीके से यूपी वॉरियर्ज ने गुजरात और बेंगलुरु के खिलाफ दो मुकाबले जीते हैं। उसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वह मुंबई इंडियंस को पटखनी देने में सफल हो सकती है। यूपी वॉरियर्ज में कप्तान एलिसा हीली, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टन, दीप्ति शर्मा और किरण नवगिरे गेमचेंजर साबित हो सकती हैं।
वहीं मुंबई की तरफ से साइका इशाक 3 मैचों में 9 विकेट लेकर पर्पल कैप के दौड़ में सबसे आगे हैं। जबकि हेली मैथ्यूज तीन मैचों में 6 विकेट लेकर और 156 रन बनाकर सबसे वैल्युएबल प्लेयर साबित हो रही हैं।MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर, इजाबेल वॉन्ग, अमीलिया केर और नैटली सीवर ब्रंट ने भी अबतक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।
पिच और वेदर रिपोर्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है।इस पिच पर औसत स्कोर 171 रनों का है। यह पिच कुछ हद तक स्पिनरों को मदद करती है। यहां कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना पसंद करेगी। ऐसे में हम दोनों टीमों की तरफ से एक बड़े स्कोर की उम्मीद कर सकते हैं। रविवार की शाम मुंबई का तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है।ओस इस मुकाबले को प्रभावित कर सकता है। जबकि बारिश की संभावना न के बराबर है।
यूपी वॉरियर्ज पॉसिबल प्लेइंग-11
एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सेहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टन, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।
दिल्ली कैपिटल्स पॉसिबल प्लेइंग-11
मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारियन कैप, जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नु मनी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नोरिस।