विमेंस प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भले ही अब तक के शुरुआती पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। परंतु उसके खिलाड़ियों की क्रेज क्रिकेट प्रेमियों में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आरसीबी की एक महिला क्रिकेटर ने न सिर्फ अपने हरफनमौला प्रदर्शन से बल्कि अपनी खूबसूरती से भी प्रशंसकों को दीवाना बना रखा है।ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी WPLमें हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं। यहां तक कि उन्हें WPL की सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी भी माना जा रहा है।
भारत की क्रश लेडी
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलिस पेरी अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ देती हैं। एलिस पेरी के सोशल मीडिया पर 1.2 मिलियन से अधिक फालोवर्स हैं। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में उनकी दीवानगी के कारण उन्हें भारत की क्रश लेडी क्रिकेटर भी कहा जाता है। क्योंकि वह खेल के मैदान पर अपने बड़े-बड़े शॉट्स के दम पर फैंस का दिल जीतने का काम तो करती ही है, परन्तु अपनी खूबसूरती और टैलेंट के मिश्रण से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं।
WPL में एलिस पेरी का प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से एलिस पेरी ने अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में शानदार बैटिंग की है। एलिस पेरी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में 31 रन, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 13 रन, गुजरात जायंट्स के खिलाफ 32 रन, तथा यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेला है। पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ एलिस पेरी ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले।
हालांकि एलिस पेरी के लिए दुर्भाग्य की बात यह है कि वह अभी तक अपनी टीम को कोई भी मुकाबला नहीं जिता पाईं हैं। परंतु बतौर खिलाड़ी उनका प्रदर्शन अपनी टीम के लिए लाजवाब रहा है।