HomeWPLWPL के पहले मुकाबले की टाइमिंग में BCCI ने किया बदलाव, जानिए...

संबंधित खबरें

WPL के पहले मुकाबले की टाइमिंग में BCCI ने किया बदलाव, जानिए कब से शुरू होगा मैच?

विमेंस प्रीमियर लीग के उद्घाटन सत्र का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज शाम को खेला जाना है। मैच शुरू होने से पहले BCCI ने एक बड़ी अपडेट दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मैच शुरू होने के कुछ घंटे पहले टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 पर शुरू होना था और इसके लिए टॉस 7:00 बजे होना था। परंतु अब यह मैच 8 बजे से शुरू होगा और सिक्का 7:30 बजे उछाला जाएगा।

हालांकि BCCI ने समय परिवर्तन के कारण नहीं बताए हैं। परंतु ऐसा माना जा रहा है कि ओपनिंग सेरेमनी में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की वजह से अचानक यह फैसले लिया गया। ताकि मैच के आयोजन में किसी भी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो।

ओपनिंग सेरेमनी में दिखेंगी बॉलीवुड की हस्तियां

WPL के पहले सीजन के लिए करीब डेढ़ घंटे की ओपनिंग सेरेमनी होगी। ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत 6:25 बजे से होना है। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और कियारा आडवाणी परफार्म करती हुई नजर आएंगी। इसके अलावा विमेंस प्रीमियर लीग के एंथम ‘ये तो बस शुरुआत है’ का गायन शंकर महादेवन, हर्शदीप कौर और नीति मोहन समेत कुल 6 गीतकारों द्वारा किया जाएगा। एंथम का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। सेरेमनी में इन गीतकारों द्वारा पूरा एथंम रिलीज किया जाएगा।

मुंबई इंडियंस स्कावयड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रयॉन, अमीलिया केर, हीथर ग्राहम, नेटली सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, साइका इशाका, नीलम बिष्ट, सोनम यादव, प्रियंका बाला, धरा गुज्जर, इजाबेल वॉन्ग, हुमायरा काजी, जींतिमनी कलिता और नीलम बिष्ट।

गुजरात जायंट्स स्कावयड

बेथ मूनी (कप्तान), सोफिया डंकली, किम गार्थ, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, स्नेह राणा, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, दयालन हेमलता, पारुणिका सिसोदिया, शबनम शकील, जॉर्जिया वेयरहेम, अश्वनी कुमारी, सब्बिनेनी मेघना और हर्ले गाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय