Homeफीचर्डWPL का रंगारंग आगाज आज,MI और GJ के बीच मुकाबले में इन...

संबंधित खबरें

WPL का रंगारंग आगाज आज,MI और GJ के बीच मुकाबले में इन पांच विस्फोटक खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

विमेंस प्रीमियर लीग के प्रथम संस्करण का आगाज आज से होने जा रहा है।WPL 2023 का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में जहां मुंबई इंडियंस की अगुवाई टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी। वही गुजरात जायंट्स की तरफ से बेथ मूनी कप्तानी करती हुई नजर आएंगी। यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसमें से पहले आइए हम समझने की कोशिश करते हैं कि, इस मुकाबले में 5 ऐसी महिला खिलाड़ी कौन सी है। जिनके ऊपर मुकाबले के दौरान सभी प्रशंसकों की नजरें रहने वाली हैं।

हरमनप्रीत कौर

इस लिस्ट में पहले नंबर पर मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम आता है। मुकाबले के दौरान हरमनप्रीत कौर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहने वाली हैं। इस मुकाबले में उनसे बतौर कप्तान एक बेहतरीन पारी खेलने की उम्मीद जताई जा रही है। बात हरमनप्रीत के T-20 करियर की करें तो, उन्होंने अभी तक 151 टी-20 मुकाबलों में 3058 रन बनाए हैं।

एश्ले गार्डनर

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर का नाम आता है। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को छठवीं बार महिला T20 विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया था।एश्ले गार्डनर ने वर्ल्ड कप के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी, जिस कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से नवाजा गया था। वह इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगी।एश्ले गार्डनर महिला T-20 रैंकिंग(ऑलराउंडर) में प्रथम स्थान पर हैं।

बेथ मूनी

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी का नाम आता है। बेथ मूनी T20 फॉर्मेट की स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं।वह हाई प्रेशर गेम में बल्लेबाजी करने के लिए एक माहिर खिलाड़ी मानी जाती है।बेथ मूनी ने अपने T20 करियर के 83 मैचों में 2350 रन बनाए हैं।

पूजा वस्त्राकर

चौथे नंबर पर प्रशंसकों के लिए आकर्षण का केंद्र पूजा वस्त्राकर रहने वाली हैं। वह मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने अभी तक 47 टी-20 मुकाबलों में 30 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वह मध्यक्रम में आकर अच्छा खासा स्कोर करने की भी क्षमता रखती हैं।

नेट सिवर

पांचवे नंबर पर आस्ट्रेलिया टीम की दिग्गज ऑलराउंडर नेट सिवर का नाम शामिल है। नेट सिवर ने अभी हाल ही में संपन्न हुए T-20 वर्ल्ड कप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था।उन्होंने वर्ल्ड कप में 72 की औसत से 216 रन बनाए थे। नेट सिवर एक आक्रामक बल्लेबाज मानी जाती हैं। वह इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगी।

मुंबई इंडियंस स्कावयड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रयॉन, अमीलिया केर, हीथर ग्राहम, नेटली सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, साइका इशाका, नीलम बिष्ट, सोनम यादव, प्रियंका बाला, धरा गुज्जर, इजाबेल वॉन्ग, हुमायरा काजी, जींतिमनी कलिता और नीलम बिष्ट।

गुजरात जायंट्स स्कावयड

बेथ मूनी (कप्तान), सोफिया डंकली, किम गार्थ, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, स्नेह राणा, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, दयालन हेमलता, पारुणिका सिसोदिया, शबनम शकील, जॉर्जिया वेयरहेम, अश्वनी कुमारी, सब्बिनेनी मेघना और हर्ले गाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय