विमेंस प्रीमियर लीग का आगाज आगामी 4 मार्च से होने जा रहा है। BCCI ने इसके रंगारंग आगाज की तैयारियां पूर्ण कर ली है।WPL की ओपनिंग सेरेमनी में जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवानी और शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं BCCI के सचिव जयशाह ने विमेंस प्रीमियर लीग का मस्कट(शुभंकर) भी जारी कर दिया है। गुरुवार को जयशाह ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दीं। विमेंस प्रीमियर लीग का मस्कट शेरनी है। जिसका नाम ‘शाक्ति’ रखा गया है।
जयशाह ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा कि, “तेज़, भयंकर और आग से भरा हुआ! मैदान में आग लगाने के लिए तैयार है, लेकिन ये तो बस शुरुआत है#YehTohBasShuruatHai!
WPL के लिए हमारा शुभंकर शक्ति(#Shakti) के अवतार का परिचय!”
WPL का पहला मुकाबला शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट पूरे 23 दिन चलने वाला है। इस दौरान 5 टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स की टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं।
इससे पहले बीते 13 फरवरी को मुंबई के जियोवर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुए खिलाड़ियों के नीलामी में टीम इंडिया के उप कप्तान स्मृति मंधाना सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी बनी थी। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.40 करोड रुपए में खरीदा था। साल 2008 में प्रारंभ हुए IPL के तर्ज पर भारत के क्रिकेट इतिहास में पहली बार WPL का आयोजन होने जा रहा है। इस लीग से BCCI को उम्मीद है कि भारत का महिला क्रिकेट ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।