मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में महिला प्रीमियर लीग के प्रथम संस्करण के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन कुछ ही क्षणों में शुरू होने वाला है। जिसमें WPL की 5 फ्रेंचाइजियां शार्टलिस्ट किए गए 409 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। नीलामी के लिए 1525 महिला खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।इस ऑक्शन में ऑक्शनर की भूमिका मल्लिका सागर निभाने वाली हैं। दरअसल पहली बार आयोजित हो रहे WPL ऑक्शन को लेकर प्रशंसकों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले वर्ष 23 दिसंबर को हुए IPL के मिनी ऑक्शन के दौरान ऑक्शनर की भूमिका ह्यूग एडमीड्स ने निभाई थी और अब महिला प्रीमियर लीग में यह भूमिका मल्लिका सागर निभाने वाली हैं। ऐसे में लोगों के जेहन में एक सवाल है कि आखिर मल्लिका सागर कौन हैं और उनका परिचय क्या है?
मल्लिका सागर का परिचय
मल्लिका सागर पहली बार आयोजित होने जा रहे महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन करेंगी। इससे पहले वह प्रो कबड्डी लीग में खिलाड़ियों का ऑक्शन कर चुकी हैं। मल्लिका सागर देश की एक प्रसिद्ध आर्ट कलेक्टर हैं। जो इस तरह के कई ऑक्शन करवा चुकी हैं ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके लिए WPL का ऑक्शन कैसा रहने वाला है। अपनी इस नई भूमिका को लेकर मल्लिका सागर काफी उत्साहित हैं, उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि “जब मुझसे इसके बारे में कहा गया तो मैं काफी उत्साहित हो गई थी क्योंकि क्रिकेट हमारे देश का एक बड़ा खेल है और जब मेरे पास यह काम आया तो मैं इसे हर हाल में करना चाहती थी। खासकर यह महिलाओं के लिए है और मैं इसे लेकर कुछ ज्यादा ही खुश हूं।”