Homeफीचर्डWPL ऑक्शन में मोटी रकम पाने वाली ऋचा घोष ने बताया, कहां...

संबंधित खबरें

WPL ऑक्शन में मोटी रकम पाने वाली ऋचा घोष ने बताया, कहां खर्च करेंगी करोड़ों की राशि?

वूमेन प्रीमियर लीग का आयोजन आगामी 4 से 26 मार्च के बीच हो रहा है। इसके लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन सोमवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हो चुका है। इस ऑक्शन में जहां भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज एवं उपकप्तान स्मृति मंधाना 3.40 करोड़(RCB) में बिकने वाली प्रथम संस्करण की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को भी उनकी उनकी पावर हिटिंग के चलते WPL के ऑक्शन में मोटी रकम मिली है।ऋचा घोष को ऑक्शन में 1 करोड़ 90 लाख रुपए मिले हैं। मोटी रकम पाने वाली टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने यह बताया है कि वह इन पैसों का क्या करने वाली हैं?

WPL के ऑक्शन के बाद जियो सिनेमा पर बातचीत में ऋचा घोष ने कहा कि, वह इस पैसे से अपने माता-पिता के लिए एक फ्लैट खरीदना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि, “पहले मैं अपने माता-पिता के लिए कोलकाता में एक फ्लैट खरीदूंगी, क्योंकि उन्होंने हमारे पीछे कड़ी मेहनत की है और अभी भी कर रहे हैं। मेरे पिता अभी भी अंपायरिंग करते हैं परंतु मैं चाहती हूं कि हमारे माता-पिता कोई काम न करें बस आराम करें! और जीवन का आनंद लें।”

आपको बता दें, 19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष के लिए WPL के ऑक्शन में 50 लाख रुपए बेस प्राइज के रूप में रखा गया था। परंतु उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच एक लंबी बिडिंग वार देखने को मिली। जिसके बाद 1 करोड़ 90 लाख की अंतिम बोली लगाकर RCB ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। और एक चीज साफ हो गया कि वह IPL के पहले संस्करण में स्मृति मंधाना के साथ खेलती हुई नजर आएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय