Homeफीचर्डWPL 2024 : 'मुझसे शादी करोगी', बीच मुकाबले में RCB की इस...

संबंधित खबरें

WPL 2024 : ‘मुझसे शादी करोगी’, बीच मुकाबले में RCB की इस महिला खिलाड़ी को किया फैंस ने प्रपोज, तस्वीर हुई वायल

वर्तमान समय में WPL यानी वूमेन प्रीमियर लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं, कल मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांचवा मुकाबला खेला गया। जिसे RCB अपने नाम करने में सफल रही, इसी बीच जब पारी का सातवां ओवर खेला जा रहा तो क्रिकेट स्टेडियम में एक ऐसी अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जिसने खिलाड़ियों सहित सभी फैंस का मन मोह लिया।

दरअसल, स्मृति मंधाना की मेजबानी वाली टीम RCB में एक खूबसूरत महिला खिलाड़ी श्रेयंका पाठक के एक फैंस ने उन्हें क्रिकेट मैदान में कैमरे के सामने प्रपोज कर दिया जोकि एक चार्ट पर शादी का प्रपोजल लिखकर स्टेडियम में लाया था। जैसे ही मंधाना के खेलने की बारी आई तो खिलाड़ी ने कैमरे के सामने वह चार्ट खोल दिया जिसमें लिखा था “Will u Marry Me Shreyanka Pathak?” अर्थात क्या श्रेयंका पाठक आप मुझसे शादी करोगी? हालांकि इस प्रपोजल को देखकर पूरी RCB टीम और स्टेडियम में अपस्थित सभी खिलाड़ी चकित रह गए और हंसने लगे। साथ ही अपने इस दीवाने को देखकर पाठक भी हंसने लगीं।

वहीं अगर RCB की ऑलराउंडर खिलाड़ी श्रेयंका पाठक के प्रदर्शन की बात करें तो उनकी खूबसूरती की तुलना में उनके रिकॉर्ड फीके पड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, गुजरात के खिलाफ इस मुकाबले में पाठक के हाथ अभी तक कोई सफलता नहीं लगी है, अर्थात कोई विकेट इनके हाथ नहीं लगा। जबकि इससे पहले उत्तर प्रदेश के खिलाफ भी मुकाबला खेला गया था जिसमें ये बल्लेबाजी के दौरान 8 रन लेने में कामयाब तो रहीं लेकिन गेंदबाजी में कोई विकेट नहीं ले सकीं। इस प्रपोज घटना के चलते अगर देखा जाए तो श्रेयंका अपने क्रिकेट प्रदर्शन को छोड़ अपनी खूबसूरती के दम पर फैंस के दिलों पर राज करती नजर आ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय