HomeWPLWPL 2023:पहली जीत की तलाश में उतरेगी RCB,ये खिलाड़ी बनेंगी गेम चेंजर,...

संबंधित खबरें

WPL 2023:पहली जीत की तलाश में उतरेगी RCB,ये खिलाड़ी बनेंगी गेम चेंजर, जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

विमेंस प्रीमियर लीग में आज शाम यूपी वारियर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। RCB को अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। जहां लगातार तीन मुकाबले गंवाने के बाद उसे पहली जीत की तलाश है। वहीं दूसरी तरफ एक जीत और एक हार के साथ यूपी वारियर्स ठीक-ठाक स्थिति में है। यूपी वारियर्स ने अभी तक इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले हैं। गुजरात के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में यूपी ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि दिल्ली ने उसे 42 रनों के बड़े अंतर से हराया था। दूसरी तरफ बेंगलुरू को इस टूर्नामेंट में मुंबई, दिल्ली और गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। उसे WPL के प्रथम संस्करण में पहली जीत की तलाश है। ‌

इस मुकाबले के दौरान RCB की स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, हीथर नाइट और मीगन शट पर प्रशंसकों की नजरें रहेंगी।तो वहीं यूपी वारियर्स की एलिसा हीली, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस और किरण नवगिरे जैसी खिलाड़ी गेमचेंजर साबित हो सकती हैं।

पिच और वेदर रिपोर्ट

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है। क्योंकि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान पर 200+ का स्कोर खड़ी कर चुकी हैं। जिस कारण यहां एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। इस पिच पर कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी। वही बात मौसम की करें तो मुकाबले के दौरान मौसम गर्म रहने वाला है। तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा जबकि बारिश की संभावना न के बराबर है।

यूपी वॉरियर्स संभावित प्लेइंग

एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सेहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, शबनिम इस्माइल, सोफी एक्लेस्टन, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, पूनम खेमनार, रिचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, मीगन शट, प्रीति बोस और रेणुका सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय