विमेंस प्रीमियर लीग के प्रथम संस्करण का चौथा मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। जहां गुजरात जॉइंट्स से मुंबई इंडियंस ने पहले मुकाबले में 143 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।वहीं RCB को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले को जीतकर हरमनप्रीत की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। जबकि इस लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना अपनी अगुवाई में RCB को जीत की पटरी पर लाने की कोशिश करेंगी। MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए उनका पहला मुकाबला काफी शानदार रहा था। उस मैच में उन्होंने तूफानी अर्धशतक जड़कर विमेंस प्रीमियर लीग में दस्तक दी है। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों के लिए सोमवार की यह शाम खास होने वाली है।
पिच रिपोर्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है। इस पिच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले वर्ष टी20 मुकाबले संपन्न हुए थे। जिसमें अच्छे खासे रन बने थे। इस पिच पर कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।MI और RCB के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है। जबकि तापमान 25 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है।
MI संभावित प्लेइंग इलेवन
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर(कप्तान), नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काज़ी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।
RCB संभावित प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कासत, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह।