विमेंस प्रीमियर लीग में आज यूपी वारियर्ज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। अब तक खेले गए चार मुकाबलों में यूपी वारियर्ज को दो बार जीत और दो बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगातार पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।आरसीबी के पास इस समय पॉइंट टेबल में 0 अंक है।उसे यदि WPL के प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो आने वाले मुकाबलों में जीत दर्ज करना ही होगा।
WPL के पहले सीजन में RCB का अब तक का सफर किसी बुरे सपने से कम नहीं है। ऑक्शन के दौरान RCB ने बड़े नामों को अपनी टीम में शामिल कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। परंतु उसके खिलाड़ी अभी तक मैदान पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। जिस वजह से उन्हें चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ रही है। RCB की आलोचना करने वालों में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का भी नाम जुड़ गया है। उनका मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अगले मुकाबले में भी हार ही मिलने वाली है।
स्मृति मंधाना के बल्ले से निकलेगा रन
अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, आरसीबी में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम हैं मुझे लगता है इस मुकाबले में भी आरसीबी को जीत नसीब नहीं होने वाली है। इस दौरान आकाश चोपड़ा ने आरसीबी की कमियों को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि RCB की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि उनकी कप्तान स्मृति मंधाना खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। ऐसे में उनके सामने सोफी एक्लेस्टन और दीप्ति शर्मा जैसे गेंदबाज होंगे। परंतु फिर भी मुझे उम्मीद है कि आज वह अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगी।
RCB का सफर खत्म
लगातार पांच मुकाबलों में हार का सामना करना करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए टॉप 3 में जगह बना पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि बचे हुए मुकाबलों में जीत दर्ज करने की स्थिति में उसके पास प्लेऑफ में जगह बनाने का एक मौका जरूर होगा। लेकिन दूसरी तरफ आकाश चोपड़ा ने यह साफ कर दिया है कि RCB के लिए अब यह टूर्नामेंट समाप्त हो चुका है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “इस समय स्मृति मंधाना और आरसीबी दोनों का बुरा दिन चल रहा है। जिस प्रकार से अभी तक 5 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उस लिहाज से अब उनके लिए यह टूर्नामेंट खत्म हो चुका है। हां इतना जरूर है कि वह दूसरी टीमों का खेल जरूर बिगाड़ सकते हैं।