विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का ग्रुप स्टेज खत्म हो चुका है। प्लेऑफ में 24 मार्च को मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ WPL का पहला फाइनल खेलेगी। इस टूर्नामेंट में जहां अब तक ढेर सारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।
RCB ने WPL के पहले सीजन में न तो आगाज शानदार किया और न ही टूर्नामेंट का अंत शानदार तरीके से कर पाई। उसे इस सीजन में अपने पांचों शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। जबकि आखिरी मुकाबले को जीत के साथ खत्म करने का सपना भी मुंबई इंडियंस ने उससे छीन लिया। अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की विस्फोटक ओपनर स्मृति मंधाना काफी निराश नजर आई। यहां तक की टूर्नामेंट से बाहर होकर वह भावुक भी हो गई।
टॉप-3 में न पहुंचने का गम
टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद आरसीबी मैच डे पर बात करते हुए स्मृति मंधाना ने कहा कि, जिस तरह की टीम हमारे पास थी, उसे देखकर हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे सीजन का इस प्रकार से अंत होगा। हम इस बात को लेकर निराश हैं कि हमारी टीम टॉप-3 में नहीं पहुंच सकी। अभी एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर हमें काफी कुछ सीखना है।
स्मृति मंधाना ने कहा कि, पहले चार मुकाबलों में हम अपनी गेंदबाजी को लेकर संघर्ष कर रहे थे। परंतु पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारा फार्म अच्छा नहीं था। इसे भी जिम्मेदार ठहराने की जरूरत है। हमें पता है कि हमने कहा गलतियां की हैं। हमें शुरुआती पांच मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। इससे सीख लेने की जरूरत है। आपको बता दें आरसीबी एलिस पेरी और मंधाना जैसी खिलाड़ियों के होने के बावजूद इस टूर्नामेंट में 8 में से सिर्फ दो मुकाबले ही जीत सकी।