Homeफीचर्डविश्व विजेता कप्तान कपिल देव पर 10 हजार का कर्ज,जो वह नहीं...

संबंधित खबरें

विश्व विजेता कप्तान कपिल देव पर 10 हजार का कर्ज,जो वह नहीं कर सके चुकता

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत आज अपना 63 वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह साल 1983 में वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रहे हैं। उनका जन्म 21 दिसंबर 1959 को मद्रास में हुआ था। जबकि उन्होंने 1983 में ही अपना विवाह भी किया था। मार्च में उनका विवाह हुआ था‌। जिसके बाद जून के महीने में वह इंग्लैंड की मेजबानी में हो रहे वनडे विश्वकप में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने सुनील गावस्कर के कहने पर विश्वकप के बाद हनीमून पर जाने का भी प्लान बनाया था। लेकिन जा नहीं सके थे।

10 हजार के उधारी की कहानी

1983 के ऐतिहासिक वनडे विश्वकप से पहले भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले थे। जिसमें भारत एक भी मुकाबला नहीं जीत सका था। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि 1983 का विश्वकप भी भारत के लिए कुछ खास रहने वाला नहीं है और भारत ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो जाएगा । जिसे ध्यान में रखकर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अमेरिका जाकर हनीमून मनाने का प्लान बनाया था। मगर जब भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो उन्हें अपना यह प्लान कैंसिल करना पड़ा। इस दौरान भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार एकदिवसीय वर्ल्ड कप पर कब्जा भी जमाया। वर्ल्ड कप के साथ इंग्लैंड से भारत लौटने पर श्रीकांत ने कहा था कि उनका भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव पर 10 हजार रुपए का बकाया है। क्योंकि उनके विश्व कप जीतने की जिद की वजह से वह हनीमून पर नहीं जा पाए। यूं तो सभी खिलाड़ी विश्वकप में प्रतिभाग करने पहुंचे थे लेकिन पूर्व कप्तान कपिल देव के इरादे पक्के थे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को स्पष्ट कर दिया था कि वह विश्वकप में सिर्फ खेलने नहीं बल्कि उसे जीतने भी आए हैं। जिसके बाद श्रीकांत ने खिताब जीतने में बतौर सलामी बल्लेबाज अहम भूमिका निभाई। ‌ ‌

कृष्णमाचारी श्रीकांत के करियर का संक्षिप्त विवरण

विश्व चैंपियन ओपनर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपने करियर के 43 टेस्ट मैचों में 29.88 की औसत में 2062 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम दो शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 146 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 4091 रन हैं‌।ODI में श्रीकांत के नाम 4 शतक और 27 अर्धशतक हैं। श्रीकांत ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 25 नवंबर 1981 को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय