दुनिया की सबसे सफल वनडे टीम ऑस्ट्रेलिया को साल 2015 में पांचवीं बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क एक बार फिर विवादों से घिरे हैं। 4 वर्ष पहले साल 2019 में माइकल क्लार्क ने अपनी पत्नी काइली को 7 साल के वैवाहिक संबंध के बाद तलाक दे दिया था। इस तलाक के कारण माइकल क्लार्क को 300 करोड़ रुपए चुकाने पड़े थे। इतना सब होने के बावजूद माइकल क्लार्क अपनी हरकतों से बाज नहीं आए हैं। एक नए मामले में उनका नाम सुर्खियों में है। दरअसल माइकल क्लार्क की नई गर्लफ्रेंड ने उन पर बेवफाई का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उनकी प्रेमिका ने सरेआम उन्हें जोरदार थप्पड़ भी जड़ा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानिए पूरा प्रकरण
विश्व विजेता कप्तान माइकल क्लार्क की प्रेमिका जेड यारब्रॉ ने उन पर चीट करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं बुधवार रात इन दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। जिसमें जेड यारब्रॉ ने माइकल क्लार्क को सरेराह जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। उनकी प्रेमिका जेड का कहना है कि माइकल क्लार्क अब भी अपनी पूर्व प्रेमिका पिप एडवर्ड्स के साथ अवैध सम्बन्धों में संलिप्त हैं। एक सार्वजनिक पार्क में दोनों के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है। डेली टेलीग्राफ के मुताबिक माइकल क्लार्क अपनी प्रेमिका जेड के आरोपों का खंडन करते हुए अपनी बेटी तक का कसम खा रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, माइकल क्लार्क यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं कसम खाता हूं यह सच नहीं है….. मैं अपनी बेटी की कसम खाता हूं… अपनी बेटी की जिंदगी की। इसके बावजूद उनकी प्रेमिका नहीं मानती।
कमेंट्री कांट्रैक्ट टूटने का खतरा
माइकल क्लार्क और उनकी गर्लफ्रेंड जेड यारब्रॉ के बीच हुए कथित मारपीट की पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि इस विवाद के चलते माइकल क्लार्क, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमेंट्री का कांट्रेक्ट गंवा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो माइकल क्लार्क को $144000(1.16 करोड़) का नुकसान सहना पड़ेगा।कमेंट्री के अलावा क्लार्क को एक स्किनकेयर ब्रांड के साथ पूर्व में हुआ अनुबंध भी गंवाना पड़ सकता है।