अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड कप की शुरुआत आगामी 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले मुकाबले के साथ होगा। इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। परंतु उससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बहुप्रतीक्षित महा मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही खेला जाना है। भले ही वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। परंतु अभी तक पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी या फिर नहीं, इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
दरअसल पाकिस्तानी टीम को भारत भेजने या न भेजने का फैसला पूरी तरीके से पाकिस्तान सरकार पर निर्भर करता है। अभी तक PCB को अपनी टीम भारत भेजने के लिए पाकिस्तान सरकार की मंजूरी नहीं मिली है। इन सभी प्रकरणों को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने एक बड़ा बयान दिया है। बासित अली का मानना है कि, बिना कोई अड़चन डाले पाकिस्तान को भारत जाकर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना चाहिए।
तय शेड्यूल के हिसाब से खेले पाकिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत ने कहा कि,”कल्पना कीजिए कि बाबर शतक बना रहे हैं या शाहीन और नसीम पांच विकेट ले रहे हैं। जरा सोचिए कि भारत के खिलाफ इससे उनके आत्मविश्वास पर क्या असर पड़ेगा। इसलिए यह मेरा हार्दिक अनुरोध है। कृपया अपने मैच तय कार्यक्रम के अनुसार खेलें।”
बासित अली ने आगे कहा कि,”मैं सुनता रहता हूं कि शायद पाकिस्तान को भारत जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। जो भी शेड्यूल तय किया गया है। उसी के अनुसार खेलें बॉस, यह कोई स्थानीय टूर्नामेंट नहीं है, यह एक वर्ल्ड कप है। इसको आप अपने हिसाब से नहीं चला सकते।”
BCCI और PCB में रार
आपको बता दें, PCB की तरफ से भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को खेले जाने वाले बहुप्रतीक्षित महामुकाबले, अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में खेले जाने वाले मुकाबले तथा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जाने वाले मुकाबले के वेन्यू को लेकर आपत्ति थी। परंतु BCCI और ICC ने कोई ठोस कारण न बताए जाने के अभाव में पाकिस्तान के इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इसके अलावा एशिया कप 2023 को लेकर भी BCCI और PCB में एक लंबी खींचतान चली थी। जिस कारण चीजें थोड़ा आस्थिर नजर आती हैं।