वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अबतक पांच मुकाबले खेलकर अजेय रही टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। भारत बांग्लादेश मैच के दौरान गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हुए धाकड़ ऑलराउंडर और उप कप्तान हार्दिक पांड्या आने वाले कुछ मुकाबले मिस करने वाले हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या अपनी चोट के चलते अगले तीन मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं।22 अक्टूबर यानी रविवार के दिन न्यूजीलैंड को पटखनी देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले मैच में 29 अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना करने वाली है। इस मैच में हार्दिक पांड्या के खेलने की संभावना न के बराबर है।
हार्दिक पांड्या इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में दोबारा फिटनेस प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। टाइम्स आफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या के टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट टीयर है।उनके टखने में काफी सूजन है। इस वजह से वह दर्द भी महसूस कर रहे है। परन्तु अच्छी बात यह है कि उन्हें किसी भी प्रकार का फ्रैक्चर नहीं है।
हार्दिक पांड्या के चोट के विषय में जानकारी देते हुए NCA के एक अधिकारी ने बताया कि, हार्दिक पांड्या की चोट थोड़ा गंभीर हो सकती है।वे जब तक पूरी तरह से फिट नहीं होंगे तब तक खेलने का रिस्क नहीं उठाएंगे। हालांकि हार्दिक पांड्या के चोट को लेकर अभी तक किसी भी तरीके की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। परंतु इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वह इस वर्ल्ड कप में लीग स्टेज में भारत के आखिरी मुकाबले या फिर सेमीफाइनल मैच तक वापसी करते हुए नजर आएं।
बताते चलें कि ,भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में हार्दिक पांडया के अनुपलब्ध होने के चलते प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव करने पड़े थे।जहां बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था,वहीं गेंदबाजी विभाग में मो. शमी ने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई थी।शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ा था।शमी ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया।उन्होने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।जिसके चलते वह पिछले मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे। जबकि सूर्य कुमार यादव दुर्भाग्यवश रन आउट का शिकार हो गए थे।