HomeUncategorizedWorld Cup 2023:दिग्गज खिलाड़ी का वर्ल्डकप से कटा पत्ता, इंग्लैंड टीम में...

संबंधित खबरें

World Cup 2023:दिग्गज खिलाड़ी का वर्ल्डकप से कटा पत्ता, इंग्लैंड टीम में युवा स्टार की हुई वापसी

वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब 18 दिनों का वक्त बाकी है। क्रिकेट के इस महाकुंभ का शुभारंभ आगामी 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उद्घाटन मैच खेलकर होने वाला है। उससे पहले गत चैंपियन इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल इंग्लिश टीम के दिग्गज ओपनर जेसन रॉय वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। उनकी पीठ में चोट लगी थी। जिसके चलते इंग्लिश टीम ने अपने स्क्वॉड में बदलाव करते हुए जेसन रॉय की जगह युवा सनसनी हैरी ब्रूक को शामिल कर लिया है।हैरी ब्रूक पहले इंग्लैंड के 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर थे। परंतु अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए सीरीज के बाद टीम में शामिल कर लिया गया है।

इसके अलावा डेविड मलान जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान 277 जड़ दिए थे। वह भी इंग्लैंड के वर्ल्डकप स्क्वॉड का हिस्सा है।जेसन रॉय के बाहर होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि उनकी जगह डेविड मलान इंग्लैंड की पारी का शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। गत चैंपियन इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप को जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है,इसलिए हाल ही में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी वनडे में अपने संन्यास को वापस लेते हुए दोबारा वापसी की है।

https://x.com/englandcricket/status/1703402184811991231?s=20

बेन स्टोक्स अपनी वापसी के बाद शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन पारियों में 235 रन बनाकर वर्ल्ड कप के लिए अपने आप को तैयार भी कर लिया है। इतना ही नहीं बेन स्टोक्स ने अभी हाल ही में 124 गेंदों का सामना करते हुए 182 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। जो इंग्लैंड के लिए वनडे में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। हालांकि इन सब के बावजूद इंग्लैंड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बताया जा रहा है कि, स्टार स्पिनर आदिल रशीद और मार्क वुड भी चोटिल हैं। परंतु यह दोनों खिलाड़ी अभी भी टीम में बने हुए हैं।

बताते चलें कि, वर्ल्ड कप 2023 में प्रतिभाग करने वाली 10 टीमों ने अभी तक जिस स्कॉवड ऐलान किया है। वह एक तरीके का अस्थाई स्क्वाड है। सभी टीमों के पास इसमें बदलाव की अंतिम तारीख 28 सितंबर तय की गई है। मतलब तबतक स्क्वाड में इस तरीके के बदलाव देखने को मिलते रहेंगे।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड की स्क्वॉड:

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय