Homeफीचर्डWorld Cup 2023: कौन सी दो टीमों के बीच होगा खिताबी जंग?...

संबंधित खबरें

World Cup 2023: कौन सी दो टीमों के बीच होगा खिताबी जंग? रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने रोमांचक दौर में प्रवेश कर चुका है। करीब डेढ़ महीने से आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में कल यानी 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी। वहीं फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में भारत,दक्षिण अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट जगत की चार सबसे मजबूत टीमें बनकर उभरी है। सेमीफाइनल मैच खेले जाने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस मेगा इवेंट के फाइनलिस्टों का चुनाव किया है।

रवि शास्त्री ने यह बताने की कोशिश की है कि, वह कौन सी दो टीमें होंगी जिनके बीच फाइनल मैच खेला जाएगा? रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड कप के आगामी मुकाबले को लेकर अपनी राय रखी है। जिसमें शास्त्री ने अपने फाइनलिस्टों का चयन करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले अंतिम मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

मुंबई में ICC क्विज नाइट से बात करते हुए शास्त्री ने कहा कि, “8 अक्टूबर को भारत के टूर्नामेंट के पहले मैच के दौरान मैंने कहा था कि यह फाइनल का ड्रेस रिहर्सल है। मुझे लगता है कि ये दोनों टीमें फाइनल में भी भिड़ती नजर आएंगी।”

इस बीच वहां मौजूद ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने यह माना कि, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में टॉस की अहम भूमिका होगी।

रिकी पोंटिंग ने कहा कि “दूसरे सेमीफाइनल में टॉस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, क्योंकि हमने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेल के दौरान देखा कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, पिच धीमी हो गई। इसलिए, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा और टॉस महत्वपूर्ण होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय