वनडे वर्ल्ड कप 2023 का राउंड रॉबिन स्टेज समाप्त हो चुका है। भारत,दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री मारी है। यह वर्ल्ड कप एक बार फिर से साल 2015 के वर्ल्ड कप की तरह घटित होता हुआ नजर आ रहा है। उस वर्ष भी इन्हीं 4 टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसके अलावा साल 2019 के वर्ल्ड कप की तस्वीर भी कुछ इसी तरह थी, वहां दक्षिण अफ्रीका के बजाय इंग्लैंड ने अंतिम-4 में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल की तस्वीर साफ होने के बाद तमाम पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने फाइनलिस्टों को लेकर भविष्यवाणियां शुरू कर दी है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी बड़ी भविष्यवाणी की है।
दरअसल वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक दूसरे का आमना-सामना करती हुई नजर आएंगी। वहीं फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको लेकर इरफान पठान ने दोनों फाइनलिस्टों का चुनाव किया है।
इरफान पठान की भविष्यवाणी
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने की संभावना जताई है। इरफान पठान का मानना है कि, कोलकाता के ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ने वाली है। इसके अलावा उन्होंने इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर सराहना की है। उन्होंने अफगानिस्तान को दूसरी एशियाई सर्वश्रेष्ठ टीम बताया है। साथ ही उनका कहना है कि, इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को पीछे छोड़ दिया है।
बताते चलें कि, इस मेगा इवेंट में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहले और दूसरे पायदान पर कब्जा जमाया है। जहां भारतीय टीम लीग स्टेज के अपने सभी 9 मुकाबले जीतकर इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 9 में से 7 मैच जीते हैं। दोनों टीमें इस समय शानदार फार्म में है, इसलिए इनके बीच खिताबी जंग होने की प्रबल संभावना है।