वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। इसका पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि भारत इस टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग स्टेज का पहला मैच खेलकर करेगा। इन सबके बीच सबसे बड़ी बात यह है कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बहुप्रतीक्षित महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। जिसको लेकर अभी से चर्चाओं का बाजार गर्म है। क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर तमाम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भारत-पाक मुकाबले को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं।
इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज नावेद उल हसन ने एक विवादित बयान दे दिया है। 45 वर्षीय नावेद का मानना है कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाक मुकाबले के दौरान भारत के मुस्लिम पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सपोर्ट करेंगे। आपको बता दें कि, किसी भी देश के नागरिक बतौर प्रशंसक किसी भी टीम को सपोर्ट कर सकते हैं। परंतु एक क्रिकेटर द्वारा सिर्फ धर्म के नाम पर ऐसा कहना कि भारत के मुस्लिम प्रशंसक भारत-पाक मुकाबले के दौरान पड़ोसी देश को सपोर्ट करेंगे। यह एक तरीके से आग में घी डालने जैसा बयान है।आइए जान लेते हैं कि पाकिस्तान के लिए 9 टेस्ट, 74 वनडे और 4 T20 मुकाबला खेलने वाले नावेद उल हसन ने क्या जहर उगला है?
नावेद का भड़काऊ बयान
दरअसल नादिर अली ने अपने पाडकॉस्ट में पूर्व तेज गेंदबाज नावेद से अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाक मुकाबले को लेकर अपना विचार रखने को कहा। इस पर नावेद ने कहा कि, “भारतीय टीम जब भारत में खेल रही है तो डेफिनेटली वही फेवरेट होगी। परंतु पाकिस्तान की टीम भी अच्छी है इसलिए एक अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि बात जहां तक क्राउड की है तो मुझे लगता है कि वहां मुस्लिमों की भी संख्या काफी अधिक है। जो पाकिस्तान को सपोर्ट करेंगे।” इस दौरान नावेद ने भारत में अपने द्वारा खेले गए सीरीज का उदाहरण भी दिया।
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा कि, “मैं अहमदाबाद और हैदराबाद में दो सीरीज खेला हूं, हम भारत में इंडियन क्रिकेट लीग खेले हैं। इंजमाम उल हक ICL में कप्तान थे। उस दौरान हमें वहां काफी सपोर्ट मिला था। हम दुनिया की सारी टीमों के साथ खेले वहां जो क्राउड होता है वो हमे सपोर्ट करता है। हमें उम्मीद है कि एक अच्छा मुकाबला होगा।”