भारतीय टीम इस समय एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका में मौजूद है। जहां वह शनिवार को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से टकराने वाली है। इसके बाद वह 4 सितंबर को नेपाल को हराकर सुपर 4 में जगह बनाने की कोशिश करेगी। परंतु उससे पहले भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल भारत की मेजबानी में अक्टूबर- नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए BCCI अपने स्क्वॉड का ऐलान अगले सप्ताह करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति आगामी 5 अक्टूबर को टीम इंडिया का ऐलान करेगी। यानी तब तक भारत एशिया कप में लीग स्टेज के अपने दोनों मुकाबले खेल चुका होगा। जिसका आकलन करने के बाद BCCI 15 सदस्यीय स्क्वॉड को लेकर अंतिम निर्णय लेगी।
भारत के मौजूदा टीम की बात करें तो एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने एक बेहतरीन टीम का ऐलान किया है। जिसमें लंबे समय के बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर तो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले के लिए उपलब्ध है, परंतु दुख की बात यह है कि केएल राहुल दोनों शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि, टीम चयन के वक्त चयनकर्ता केएल राहुल पर कितना भरोसा जताते हैं।
गौरतलब है कि, वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी 10 टीमों को 5 सितंबर को स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स की पूरी लिस्ट ICC को सौंपनी है। जिसके लिए सिलेक्टर्स की मीटिंग श्रीलंका के कैंडी में आयोजित होने वाला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर आज ही इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका रवाना होने वाले हैं। BCCI ने हाल ही में एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन किया है। जिसमें से 15 खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए चुने जाएंगे।
इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि, अधिक अनुभव न होने के चलते तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्ण या शार्दुल ठाकुर में से किन्ही दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके अलावा केएल राहुल के चोट को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता टीम में उन्हें बरकरार रखते हैं या फिर ईशान के बाद किसी दूसरे संभावित विकेटकीपर की तलाश करते हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो.सिराज।