Homeworld cup 2023World Cup 2023:INDvsAUS मैच से पूर्व मुश्किल में टीम इंडिया, स्टार ओपनर...

संबंधित खबरें

World Cup 2023:INDvsAUS मैच से पूर्व मुश्किल में टीम इंडिया, स्टार ओपनर को हुआ डेंगू

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी। उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू हो गया है। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल का डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिसके चलते उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। शुभमन गिल ने हाल ही में खेले गए एशिया कप 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में भारतीय फैंस को शुभमन गिल से इस वनडे वर्ल्ड कप में ढेर सारी उम्मीदें हैं। परन्तु फिलहाल अभी उनकी उम्मीद पर संकट के बादल नजर आ रहे हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच शुरू होने में अभी भी दो दिनों का वक्त बाकी है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि शुभमन गिल संभवतः तब तक ठीक हो जाएंगे। परन्तु यदि वह पहला मुकाबला खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, तो उनकी जगह ईशान किशन कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। जबकि शुभमन गिल जब पारी की शुरुआत करेंगे तो ऐसी स्थिति में ईशान किशन मध्य क्रम में एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे।

फिलहाल अपने पहले मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम चेन्नई पहुंच चुकी है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया भी इस समय चेन्नई में ही है। दोनों टीमें अपनी तैयारी को अंतिम स्वरूप देने की स्थिति में है। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों वार्म-अप मुकाबले बारिश के चलते धुल गए हैं। ऐसे में भारतीय टीम को बगैर कोई प्रैक्टिस मैच खेले ही इस वर्ल्ड कप में उतरना पड़ रहा है।

बताते चलें कि,शुभमन गिल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अभी तक कुल 35 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 66.1 की बेहतरीन औसत से 6 शतक और एक दोहरा शतक की मदद से 1917 रन बनाए हैं। शुभमन गिल के अन्तिम 4 परियों की बात करें तो उन्होंने 104,74,27 और 121 रनों का स्कोर बनाया है। इससे आप उनकी अहमियत का अंदाजा लगा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय