भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए शेड्यूल का ऐलान आज होने वाला है। वर्ल्ड कप के कार्यक्रमों की घोषणा के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित करने का प्लान बनाया है। जहां शेड्यूल को घोषित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रस्तावित शेड्यूल में कुछ बदलाव करने की मांग की थी। परंतु ठोस कारण न दिए जाने की वजह से ICC और BCCI ने इसे मना कर दिया। दरअसल पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले, अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में होने वाले मुकाबले और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाले मैच के वेन्यू से ऐतराज था। परंतु वह यहां न खेलने के पीछे का कोई ठोस कारण नहीं दे पाया।
इंसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान मंगलवार को हो जाएगा। यह ICC का एक इवेंट है। पाकिस्तान पूर्व से तय शेड्यूल पर सहमत हो गया है। इसलिए कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।”
15 अक्टूबर को भारत-पाक मैच
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। जहां 1,30,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। BCCI को विश्वास है कि भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की लोकप्रियता को देखते हुए इस मैच के सारे टिकट बिक जायेंगे। इसलिए वह शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं करना चाहते।
भारत-पाक मुकाबले पर BCCI के अधिकारी ने बताया कि,“भारत पाकिस्तान मैच अहमदाबाद में होगा। हाँ, पाकिस्तान ने अनुरोध किया था। लेकिन कोई बदलाव नहीं होगा। यह पूरे टूर्नामेंट का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला है और ICC इसे किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहेगी। अगला बड़ा स्टेडियम लखनऊ और कोलकाता में है। लेकिन मेजबान टीम के पास स्थान निर्धारित करने का अधिकार है। VVIP के इस मुकाबले में शामिल होने के कारण मैच की रूपरेखा को देखते हुए अहमदाबाद इसके लिए सबसे उपयुक्त है।”