Homeworld cup 2023World Cup 2023:रचिन रविंद्र ने बताया अपने आइडियल क्रिकेटर का नाम, विलियमसन...

संबंधित खबरें

World Cup 2023:रचिन रविंद्र ने बताया अपने आइडियल क्रिकेटर का नाम, विलियमसन और मैक्लम को नहीं बल्कि इन दो भारतीय दिग्गजों…

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के उद्घाटन मुकाबले में कीवी टीम ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है। न्यूजीलैंड की इस जीत में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए रचिन रविन्द्र ने 96 गेंदों पर 123 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।रचिन रविंद्र के अलावा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉन्वे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंद पर 152 रन बनाए। परंतु सबसे अधिक चर्चा का केंद्र रचिन रविंद्र ही रहे।न्यूजीलैंड के सनसनीखेज ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने उन दो बल्लेबाजों का नाम बताया है। जिन्होंने उनके लिए प्रेरणा स्रोत बनने का कार्य किया है।

उद्घाटन मैच के बाद रचिन ने मीडिया से बातचीत की। जहां उन्होंने अपने करियर में भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का प्रभाव किस कदर है इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है।

रचिन रविंद्र ने कहा कि, “मुझे लगता है कि वे दोनों(सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़)बेहद खास क्रिकेटर हैं। मैंने बहुत सारी कहानियां सुनी हैं और बहुत सारे फुटेज देखे हैं, मेरे माता-पिता सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन है। मुझ पर भी उनका काफी प्रभाव है। मैं सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानता हूं। मुझे लगता है कि बहुत से लोगों ने ऐसा किया है। परन्तु उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उनकी तकनीक देखने लायक थी।”

आपको बता दें, न्यूजीलैंड के 23 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र भारतीय मूल के हैं। उनकी कहानी काफी फिल्मी रही है। सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का प्रशंसक होने के नाते उनके माता-पिता ने उनका नाम राहुल और सचिन को जोड़कर रचिन रखा है। जिसमें उन्होंने राहुल द्रविड़ से उनके नाम का पहला अक्षर ‘र’ तथा सचिन तेंदुलकर के नाम के अंतिम दो अक्षर ‘चिन’ को लिया था। मतलब ‘र+चिन=रचिन’

बताते चलें कि, उद्घाटन मुकाबले में रचिन रविंद्र ने न सिर्फ बल्ले से धमाल मचाया, बल्कि उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय