Homeworld cup 2023World Cup 2023: दर्शकों के बगैर खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच,...

संबंधित खबरें

World Cup 2023: दर्शकों के बगैर खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच, जानिए कारण

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ होने में अब महज 15 दिनों का वक्त बाकी है। इस टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां जोरों पर है। परंतु उससे पहले दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला वार्म-अप मैच बगैर दर्शकों के खेला जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दर्शकों को मैदान में एंट्री नहीं दी जाएगी। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप के ऑफिशियल पार्टनर ‘BookmyShow’ ने उन दर्शकों के पैसे वापस करने की बात कही है, जिन्होंने वार्म-अप मुकाबले के लिए टिकटें खरीदी थी।

BCCI को यह फैसला हैदराबाद पुलिस के निवेदन के बाद लेना पड़ा है। ऐसा करने के पीछे की वजह यह है कि 28 सितंबर को गणेश विसर्जन और मिलाद-उन-नबी का पर्व है। जिसके चलते शहर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए हैदराबाद पुलिस रिस्क नहीं लेना चाहती। वह नहीं चाहती कि, 29 सितंबर को होने वाले वार्म-अप मुकाबले के लिए उमड़ने वाली के चलते किसी भी तरीके की असुविधा हो। जिसके चलते हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने BCCI की सहमति से इस मैच के लिए फैंस को न बुलाने का निर्णय लिया।

बताते चलें कि, इससे पहले वर्ल्ड कप के दौरान 9 और 10 अक्टूबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दो लगातार मुकाबला को लेकर सुरक्षा की चिंता जाहिर की गई थी। परंतु वहां दर्शकों को बैन नहीं किया गया है। 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच तथा 10 अक्टूबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच भिड़ंत होने वाली है। जिसके लिए तीन हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम जिस होटल में ठहरने वाली है, वहां भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।

आपको बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले के दिन नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है। अहमदाबाद और गुजरात में नवरात्रि का अपना अलग ही महत्व है। जिसके चलते इस मुकाबला को भी बिना दर्शकों के संपन्न कराने की बात चल रही थी। परंतु इसके तारीख में बदलाव करते हुए इसे 14 अक्टूबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस मैच के लिए दर्शकों पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय