आपको याद होगा जब वर्ल्ड कप 2023 के महामुकाबले में बीते 14 अक्टूबर को भारत ने पाकिस्तान को हराया था। उस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने कहा था कि भारत की मेजबानी में हो रहा इस टूर्नामेंट में उन्हें स्टेडियम में दिल-दिल पकिस्तान… के गाने नहीं सुनाई दे रहे हैं। और पाकिस्तानी दर्शकों के न होने के चलते फैंस उनकी टीम को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य कारण भी बताए थे।
अब मिकी आर्थर ने एक बार फिर भारत को नीचा दिखने के लिए एक नया बहाना ढूँढ निकाला है। उन्होंने भारत की मेहमाननवाज़ी, खातिरदारी और प्यार में एक नया नुक्स निकाल लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर का कहना है कि, भारत में कड़ी सुरक्षा के चलते उनका दम घुट रहा है।
दरअसल वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन अब तक काफी निराशाजनक रहा है। हालांकि पाक टीम अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बनी हुई है, लेकिन इसके लिए उसे अपने बाकी सभी मैचों में जहां जीत हासिल करनी होगी, वहीं दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। इसी बीच पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है।
मिकी आर्थर का बयान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 4 नवंबर यानी आज वर्ल्ड कप में अपना आठवां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलोर में खेल रही है। इस मैच से पहले पाक टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर ने कहा कि, “हमारे लिए सबसे कठिन बात ये है कि हम काफी कड़ी सुरक्षा के बीच हैं और यह खिलाड़ियों के लिए काफी कठिन है। हमें ऐसा लग रहा है कि हम फिर से कोविड काल में आ गए हैं। आप होटल में अपने फ्लोर और कमरें तक ही सीमित रहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि,”सुरक्षा की स्थिति ये है कि हमारा नाश्ता भी एक अलग कमरे में होता है। इतने लंबे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को आपस में मिलने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, इससे काफी गहरा प्रभाव पड़ता है। इस दौरे पर आप अपनी मर्जी से बाहर नहीं निकल सकते। ये खिलाड़ियों के लिए काफी कठिन और दमघोंटू जैसा है।हमारे खिलाड़ियों को आजाद होकर खेलते रहने की आदत है। इस दौरे पर वह अपनी मर्जी से बाहर निकलने और अलग-अलग जगहों पर जाने सक्षम नहीं रहे है।”
आपको बता दें,भारत और पाकिस्तान के बीच के पुराने इतिहास और तनाव को देखते हुए पाकिस्तानी टीम के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिन होटलों में पाकिस्तानी स्क्वॉड रुकता है, वहां किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए 24 घंटे निगरानी रखी जाती है। परन्तु मिकी आर्थर इसे नकारात्मक तरीके से ले रहे हैं।