Homeworld cup 2023World Cup 2023 opening ceremony:भव्य तरीके से होगा वर्ल्ड कप 2023 का...

संबंधित खबरें

World Cup 2023 opening ceremony:भव्य तरीके से होगा वर्ल्ड कप 2023 का उद्घाटन समारोह,रणवीर सिंह, तमन्ना भाटिया समेत 6 कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति

विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत पूरी तरीके से तैयार है। फैंस इस टूर्नामेंट का लुफ्त उठाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मेगा इवेंट का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। परन्तु उससे पहले अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजकर तैयार है। वर्ल्ड कप का शुभारंभ गाजे-बाजे और ढोल नगाड़े के साथ किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के लिए देशभर के कई कलाकार उपस्थित हो रहे हैं। आइए समझने का प्रयास करते हैं कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज किस अंदाज में होने जा रहा है।

शाम 7:00 बजे से होगा रंगारंग आगाज

वैसे तो वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच 5 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से खेला जाना है। परंतु उसके एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर को स्टेडियम में भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। यह आयोजन शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। इसे कैप्टन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान BCCI ने भारतीय विरासत को प्रदर्शित करने के अलावा लेजर शो और आतिशबाजी करने का प्लान बनाया है।इस अवसर पर टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली सभी 10 टीमों के कप्तान उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा क्रिकेट फैंस के भी इस समारोह में शामिल होने का विकल्प खुला है। हालांकि वही प्रशंसक उद्घाटन समारोह देख पाएंगे जिन्होंने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले मुकाबले के लिए टिकट खरीदा है।

कैप्टन दिवस के अवसर पर टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली सभी 10 टीमों के कप्तान 3 अक्टूबर को ही अहमदाबाद पहुंच जाएंगे। जहां एक रात ठहरने के बाद वह इस शुभारंभ के साक्षी बनेंगे। उद्घाटन समारोह के एक दिन पहले आयोजित करने का प्रमुख कारण यह है कि, पहला मैच दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। रात का समय न होने के कारण दर्शक लेजर लाइट शो का आनंद नहीं ले पाते। इसके अलावा समय के भी कम पड़ने का अंदेशा रहता।

फिल्म जगत की ये हस्तियां जलवा बिखेरने को तैयार

वर्ल्ड कप के उद्घाटन के अवसर पर जहां ICC और BCCI के तमाम बड़े अधिकारी शामिल होने वाले हैं ,वहीं 6 मशहूर हस्तियों(कलाकारों) का चुनाव किया गया है जो इस आयोजन में चार चांद लगाएंगे। इन कलाकारों में आशा भोसले, श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह, रणवीर सिंह, तमन्ना भाटिया और शंकर महादेवन का नाम शामिल है। जो दर्शकों के बीच समां बांधने का काम करेंगे।

बताते चलें कि, 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा क्रिकेट का यह त्योहार 19 नवंबर तक चलने वाला है। करीब डेढ़ महीने में इस टूर्नामेंट के दौरान कुल 10 टीमों के बीच 48 मुकाबले खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय