HomeUncategorizedWorld Cup 2023: विराट और गिल नहीं ये क्रिकेटर लगाएगा रनों का...

संबंधित खबरें

World Cup 2023: विराट और गिल नहीं ये क्रिकेटर लगाएगा रनों का अंबार, वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में एक बड़ी भविष्यवाणी की है। वीरेंद्र सहवाग ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है। जिसे देखकर उन्हें लगता है कि, वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए रनों का अंबार लगाने वाला है।हैरान करने वाली बात यह है कि, वह खिलाड़ी न तो भारतीय टीम में किंग कहे जाने वाले किंग कोहली हैं, और न ही अभी हाल ही में प्रिंस की उपाधि धारण करने वाले शुभमन गिल। वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप को लेकर यह भविष्यवाणी इंस्टाग्राम के एक वीडियो में की है, जिसे ICC ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम अकाउंट के जरिए पोस्ट किया है।

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बातचीत करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, “मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में कई सलामी बल्लेबाज ढेर सारा रन बनाएंगे। क्योंकि भारत का विकेट काफी अच्छा रहने वाला है। इसलिए ओपनर्स को लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। अगर मुझसे किसी एक ओपनर का चुनाव करने को कहा जाएगा तो भारतीय होने के नाते मैं रोहित शर्मा को चुनूंगा। कुछ और भी नाम है परंतु मैं भारतीय बल्लेबाज को ही चुनूंगा।”

इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा को चुनने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि, “जैसे ही वर्ल्ड कप आता है, तो रोहित शर्मा की ऊर्जा और परफॉर्मेंस में काफी बदलाव देखने को मिलता है। इस बार तो वह कप्तान भी है इसलिए वे खूब रन बनाएंगे। मुझे यकीन है कि वह अंतर पैदा करेंगे।”

बताते चलें कि, टीम इंडिया इन दिनों आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर 6 दिवसीय तैयारी शिविर में हिस्सा ले रही है। जहां अभी हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी यो-यो टेस्ट पास किया है। 30 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया कप खेले जाने के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे सीरीज खेलेगा। इसके बाद 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही वह चेन्नई में अपने वर्ल्डकप 2023 सफर की शुरुआत करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय