IPL 2023 के उद्घाटन मैच में चोटिल होने के कारण करीब 6 महीने बाद क्रिकेट मैदान पर लौटे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मुकाबले में वापसी करने वाले केन विलियमसन एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं। कल के मैच में उनके अंगूठे में चोट लगी थी। जिसके चलते वह रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। अब उनकी चोट की गंभीरता का पता चला है। केन विलियमसन की चोट गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते उनपर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन के चोट को लेकर आधिकारिक बयान सामने आया है। जिसमें केन विलियमसन के चोट की पुष्टि हुई है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने एक ट्वीट कर बताया कि,’चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को हुए मैच में विकेटों के बीच दौड़ते समय थ्रो लगने के बाद एक्स-रे में केन विलियमसन के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। केन विलियमसन अगले महीने की शुरुआत में दोबारा खेलने के लिए फिट हो पाएंगे। फिर भी वह टीम के साथ बने रहेंगे।’ बैकअप के तौर पर कीवी टीम ने टॉम ब्लंडेल को भारत बुलाया है। परंतु आधिकारिक तौर पर वह न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच गैरी स्टीड ने केन विलियमसन के इस वर्ल्ड कप में दोबारा वापसी करने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि,”यह निराशाजनक खबर है, प्रारंभिक इलाज को देखते हुए हम आशा कर रहे हैं कि वह रिकवर होने के बाद,अंत के मुकाबलों में खेल सकेंगे।केन विलियमसन स्पष्ट रूप से हमारी टीम का एक बड़ा हिस्सा है और एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी और कप्तान है, इसलिए हम उन्हें टूर्नामेंट में वापसी करने का हर संभव मौका देंगे।”
वहीं केन विलियमसन के बैकअप के रूप में भारत बुलाए जा रहे टॉम ब्लंडेल को लेकर कोच गैरी स्टीड ने कहा कि,”टॉम पाकिस्तान और बांग्लादेश दौरे पर एकदिवसीय टीम के साथ रहे, जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।वह बल्लेबाजी क्रम में कई पोजीशन को कवर कर सकते हैं।उनका विकेटकीपिंग कौशल भी बैक-अप के रूप में एक अतिरिक्त बोनस है।”
बताते चलें कि, न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं। इन तीनों मैचों में उसे जीत मिली है। जिसके चलते वह अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज है। न्यूजीलैंड को अपना अगला मैच 18 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। पिछले मैच में केन विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 78 रन बनाए थे। इस लिहाज से यह माना जा सकता है कि उनका न खेलना कीवी टीम के लिए कितना बड़ा झटका है।