Homeworld cup 2023World Cup 2023:बारिश के चलते नहीं धुलेगा IND vs AUS मैच, चेपॉक...

संबंधित खबरें

World Cup 2023:बारिश के चलते नहीं धुलेगा IND vs AUS मैच, चेपॉक में TNCA ने की विशेष व्यवस्था

बृहस्पतिवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच उद्घाटन मुकाबले के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अपना पहला मुकाबला खेलकर करेंगे। भारत की मेजबानी में होने वाले इस वनडे वर्ल्ड कप के कई मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। बारिश के चलते भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों वार्म अप मुकाबले धुल गए हैं। जिसके चलते टीम इंडिया बिना कोई प्रैक्टिस मैच खेले, वर्ल्ड कप में उतर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के दौरान कई मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच के भी बारिश से प्रभावित होने के आसार हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान बारिश से निपटने के लिए तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने खास इंतजाम किया है। दरअसल तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने चेपॉक स्टेडियम में सुपर सोपर्स की व्यवस्था की है। जिसका मतलब है कि अगर वर्ल्ड कप मैच के दौरान चेन्नई में बारिश होगी तो इन सुपर सोपर्स की मदद से जल्द से जल्द पानी को बाहर निकाल कर खेल को शुरू कराया जा सकेगा। हालांकि अधिक मात्रा में बारिश होने की स्थिति में शायद यह सुपर सोपर्स तय समय के भीतर पिच को सूखा करने में सफल न हों। परन्तु फिर भी पहले के मुकाबले मैच को संपन्न कराने की अधिक गुंजाइश होगी।

दरअसल इस समय चेन्नई समेत भारत के दक्षिण हिस्से में लगातार बारिश हो रही है। जबकि मौसम के लंबे समय तक इसी तरीके से रहने की संभावना है। इसलिए वर्ल्ड कप के कई मुकाबलों के दौरान बारिश खलल डालती हुई नजर आएगी। फिलहाल गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने के बाद टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली सभी 10 टीमों के बीच कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। ICC का यह मेगा इवेंट डेढ़ महीने तक चलने वाला है। जिसके चलते भारत में अगले कुछ सप्ताह तक क्रिकेट की धूम देखने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय