Homeफीचर्डWorld Cup 2023:15 अक्टूबर को नहीं इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मैच?बन गई...

संबंधित खबरें

World Cup 2023:15 अक्टूबर को नहीं इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मैच?बन गई सहमति

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बहु प्रतीक्षित महामुकाबला 15 अक्टूबर की बजाय अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि ICC ने अभी संशोधित शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है। परंतु इस बात की प्रबल संभावना है।मीडिया मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पड़ोसी देश पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड PCB इस मैच को 1 दिन पूर्व आयोजित करने के लिए राजी हो गए हैं। ऐसे में ICC के लिए अब इस शेड्यूल में बदलाव करना आसान हो गया है।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाले महा मुकाबले के अलावा एक और मैच के शेड्यूल में भी बदलाव किया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद में आगामी 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मुकाबले को 10 अक्टूबर को संपन्न कराया जा सकता है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए पर्याप्त समय मिल सके। प्रथम दृष्टया वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में यह दो बदलाव किए जा सकते हैं।

आपको बता दें कि, 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मैच होना था। परंतु इसी दिन नवरात्रि का भी शुभारंभ हो रहा है। जिसका गुजरात में अपना एक अलग ही महत्व है। इस दिन अहमदाबाद में एक बड़ा जन सैलाब उमड़ता है। क्योंकि भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान भी ढेर सारी भीड़ आने की उम्मीद है। ऐसे में गुजरात की सुरक्षा एजेंसियों ने चिंता जाहिर करते हुए शेड्यूल में बदलाव की मांग की थी।

भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख में बदलाव के चलते इसका असर अन्य मुकाबलों पर भी पड़ने वाला है। क्योंकि 14 अक्टूबर को पहले ही डबल हेडर है। जिसमें चेन्नई में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड तथा दिल्ली में अफगानिस्तान और इंग्लैंड की भिड़ंत होने वाली है। इसलिए इन मुकाबलों को भी रीशेड्यूल किया जा सकता है।

बताते चलें कि, वर्ल्ड कप के आगाज से ठीक 100 दिन पहले 27 जून को BCCI और ICC ने इसके शेड्यूल का ऐलान किया था। यह कहीं न कहीं काफी जल्दबाजी में किया गया था। क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित हुए साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप और आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड में आयोजित साल 2015 के वर्ल्ड कप के कार्यक्रम की घोषणा करीब 12 महीने पहले ही कर दी गई थी। शायद यही कारण है कि अब समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इसे रीशेड्यूल करने की जरूरत आ पड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय