Homeworld cup 2023World Cup 2023: पूर्व बल्लेबाजी कोच ने किया Team India का चुनाव,शार्दुल...

संबंधित खबरें

World Cup 2023: पूर्व बल्लेबाजी कोच ने किया Team India का चुनाव,शार्दुल ठाकुर,चहल और अश्विन को नहीं दी जगह

वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब 5 सप्ताह का वक्त बाकी है। उससे पहले इस मेगा इवेंट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सबसे अधिक चर्चा इस बात को लेकर है कि, ऐसे कौन से धुरंधर होंगे जो क्रिकेट के इस महाकुंभ का हिस्सा बनने जा रहे हैं? मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आगामी 3 सितंबर को BCCI वर्ल्ड कप के अपने स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है। परंतु उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चुनाव किया है। संजय बांगड़ ने गेंदबाजी विभाग में सभी को चौंकाते हुए शार्दुल ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखाया है। उन्होंने युवा सनसनी अर्शदीप सिंह को अपनी टीम में जगह दी है।

हाल ही में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। उसे दौरान उन्होंने अर्शदीप सिंह, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल जैसे सितारों को अपनी टीम में जगह नहीं दी थी।तब चीफ सेलेक्टर ने यह स्पष्ट किया था कि थोड़े बहुत संशोधन के बाद वर्ल्ड कप में भी यही एशिया कप वाली टीम खेलने वाली है। परंतु संजय बांगड़ ने अपनी टीम में अर्शदीप सिंह को जगह देकर चयनकर्ताओं का सिर दर्द बढ़ा दिया है।

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए संजय बांगड़ ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चुनाव किया।उन्होंने कहा कि, भारत में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए वह पांच विशेषज्ञ बल्लेबाजों को अपनी टीम में शामिल करेंगे। इसके अलावा दो विकेटकीपर बल्लेबाज, दो स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर, एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर, एक विशेषज्ञ स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों के साथ जाएंगे।

संजय बांगड़ ने पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव का चयन किया है। इसके अलावा बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और केएल राहुल को जगह दी है। वहीं ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा उनकी टीम में शामिल हैं। जबकि एक विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और चार तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह को अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है।

विश्व कप 2023 के लिए संजय बांगड़ की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय