क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए आने वाले तीन से चार महीने काफी रोमांचक बीतने वाले हैं। आने वाले तीन महीने के भीतर विश्व क्रिकेट की दो शीर्ष प्रतिद्वंदी टीमें 3-4 बार भिड़ने वाली हैं। भारत की मेजबानी में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। उससे पहले पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में एशिया कप 2023 का आयोजन होना है। जिसमें टीम इंडिया पाकिस्तान से अधिकतम तीन बार भिड़ सकती है। हालांकि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत अहम जरूर है, परंतु सबसे अधिक चर्चा वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 15 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले को लेकर है।
15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। जिसको लेकर प्रशंसक इस कदर उत्साहित हैं कि अभी से अहमदाबाद के तमाम होटल से लेकर अस्पताल के बेड तक बुक होने लगे हैं। परंतु इस वक्त एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे प्रशंसकों के किए धरे पर पानी फिर सकता है। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महा मुकाबला रीशेड्यूल हो सकता है।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की डेट में बदलाव किया जा सकता है। चूंकि यह मैच 15 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहा है और उसी दिन नवरात्र की शुरुआत भी हो रही है, नवरात्रि का त्यौहार गुजरात में धूमधाम से मनाया जाता है। जिसके चलते मुकाबले को टालने की बात चल रही है। एजेंसियों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण BCCI से मैच को रीशेड्यूल करने की सलाह दी है।
इंडियन एक्सप्रेस ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि, हम अपने पास मौजूद विकल्पों पर विचार कर रहे हैं जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। हमें सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि भारत बनाम पाकिस्तान जैसे हाई प्रोफाइल मैच के लिए हजारों संख्या में लोग अहमदाबाद पहुंचेंगे, उन्हें नवरात्रि के दिन पहुंचने से बचना चाहिए। क्योंकि ऐसी स्थिति में असुविधा उत्पन्न हो सकती है।
बताते चलें कि, पिछले महीने ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हुआ था। उस दौरान करीब 1 लाख से अधिक की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम को विश्व कप के 4 मैचों की मेजबानी का जिम्मा सौंपा गया था, परंतु अब इसमें बदलाव की प्रबल संभावना है।