वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। इसका पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही आयोजित होगा। वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान होने के बाद पूर्व दिग्गज, खिताब के प्रबल दावेदारों को लेकर चर्चा करने लगे हैं। शेड्यूल के ऐलान के वक्त ही टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चारों सेमीफाइनलिस्ट को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी थी। वीरेंद्र सहवाग ने भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को टॉप-4 में जगह दी है।
वीरू के बाद यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने भी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनलिस्ट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। क्रिस गेल का मानना है कि, पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। क्रिस गेल ने टॉप-4 की लिस्ट से पांच बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जो अपने आप में एक बड़ी बात है।
भारत-पाकिस्तान के क्रिकेटरों को मिले अधिक पैसा
समाचार एजेंसी PTI को दिए गए एक इंटरव्यू में क्रिस गेल ने कहा कि, भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंदी हैं। जिस कारण इन दोनों के बीच होने वाले मुकाबले को पूरी दुनिया देखती है। इसलिए इन दोनों देशों के खिलाड़ियों को ICC से अधिक पैसे की मांग करनी चाहिए। गेल ने कहा कि, “जब भी भारत और पाकिस्तान खेलते हैं विशेषकर वर्ल्ड कप में, तो वह बहुत बड़ी राशि जुटाते हैं। केवल एक मैच पूरे ICC इवेंट को बैलेंस करता है। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अधिक पैसे की मांग करनी चाहिए क्योंकि टीवी पर इन मुकाबलों की मोटी बिक्री होती है। मैं बोर्ड या ICC को नियंत्रित नहीं करता हूं। परंतु यदि मैं इन खिलाड़ियों की जगह होता है।तो अधिक पैसे की मांग जरूर करता।”
बताते चलें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 अक्टूबर को एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। क्योंकि यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां इसे एक लाख से अधिक दर्शकों द्वारा देखे जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा टेलीविजन और OTT प्लेटफॉर्म पर भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को करोड़ों लोगों द्वारा देखा जाना एक सामान्य घटना है।