Homeworld cup 2023World Cup 2023: उद्घाटन मैच से पहले न्यूजीलैंड को लगा दूसरा बड़ा...

संबंधित खबरें

World Cup 2023: उद्घाटन मैच से पहले न्यूजीलैंड को लगा दूसरा बड़ा झटका, कप्तान के बाहर होने के बाद इस स्टार बॉलर के खेलने पर भी संदेह

गुरुवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के उद्घाटन मुकाबले में गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड की भिड़ंत होने वाली है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। उससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टीम सऊदी के इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में खेलने पर संदेह है।हालांकि, कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड, टिम साउदी के इंग्लैंड के खिलाफ खेलने की आशा कर रहे हैं।

दरअसल न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एक दिवसीय इंटरनेशनल मैच के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी। उसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए जाना पड़ा था। विश्व कप के उद्घाटन से पहले भारत आने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि, दाएं हाथ का तेज गेंदबाज अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुआ है। यदि वह पहले मुकाबले में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो कीवी टीम के लिए यह बड़ा झटका होगा। क्योंकि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन घुटने की चोट से अभी भी पूरी तरीके से उबरे नहीं है। इसलिए वह पहला मुकाबला मिस कर रहे हैं।

उद्घाटन मुकाबले से एक दिन पूर्व मीडिया को संबोधित करते हुए कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि “टिम कुछ दिन पहले टीम के साथ आए थे।उन्होंने कल मैदान पर थोड़ी-बहुत गेंदबाजी की थी। वह अभी भी अपने अंगूठे के घाव पर काम कर रहे हैं, लेकिन चीजें ठीक हो रही हैं। मुझे उम्मीद है कि अगले मैच में वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।”

बताते चलें कि,टिम साउदी वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में चौथे नंबर पर है। उन्होंने 18 मैचों में 25.11 के प्रभावशाली औसत से कुल 34 विकेट चटकाए हैं। उनका सबसे उल्लेखनीय प्रदर्शन साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में आया था।जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में 9 ओवर के स्पेल में 33 रन खर्च करते हुए 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय