बीच वर्ल्ड कप भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर और उप कप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल होकर बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद जहां प्रसिद्ध कृष्णा को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम इंडिया में एंट्री मिली है, वहीं केएल राहुल को भारतीय टीम का नया उप कप्तान बना दिया गया है। केएल राहुल को भारतीय क्रिकेट टीम की उप कप्तानी का जिम्मा मिलना भारत के बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट के साथ एक भेदभाव के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि आमूमन ऐसा देखा जाता है कि, BCCI किसी बल्लेबाज को ही कप्तानी या उप कप्तान की जिम्मेदारी देने के फिराक में रहती है। BCCI ने एक बार फिर से बल्लेबाजों के प्रति अपने झुकाव को प्रदर्शित किया है। और गेंदबाजों को नजरअंदाज कर दिया है।
दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या अपना पहला ओवर डालते समय ही चोटिल हो गए थे। वह उस मैच में सिर्फ 3 गेंद ही फेंक सके थे। हार्दिक पांड्या, 4 रन बचाने के चक्कर में गेंद को पैर से रोकने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इस दौरान उनके बाएं टखने में चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। पहले ऐसा माना जा रहा था कि, हार्दिक पांड्या नॉकआउट मुकाबले तक वापसी कर लेंगे, परंतु अब उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।
BCCI के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “BCCI ने शेष विश्व कप के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है। उन्हें शनिवार सुबह चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने इसकी जानकारी दी, जो टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं।”
आपको बता दें,केएल राहुल एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के रूप में बैठक में हिस्सा लिया करते थे, इससे पहले वह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की उपकप्तानी भी कर चुके हैं। हालांकि फैंस को यह उम्मीद थी कि, दमदार प्रदर्शन के चलते शायद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी में से किसी एक को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जाएगा। परंतु BCCI ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए ऐसा नहीं किया।