बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन बीच वर्ल्ड कप अपनी टीम को छोड़कर स्वदेश लौट गए हैं। बांग्लादेश की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं। जिसमें उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। बांग्लादेशी टीम को अबतक एक मैच में जीत तथा चार मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वह वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 में सेमी फाइनल में जगह बनाने के लिए किसी भी टीम को कम से कम 6-7 मुकाबला जीतने होंगे। उसके पास अब खेलने के लिए केवल चार मैच बचे हैं। इस स्थिति में वह अगर अपने आने वाले सभी मुकाबले में जीत भी दर्ज कर लेती है, फिर भी उसका सेमीफाइनल में पहुंचना संभव होता हुआ नहीं दिख रहा है।
बांग्लादेश ने अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें उसने जीत दर्ज की थी। उसके बाद से उसे इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। अब बांग्लादेश अपने अगले मुकाबले में 28 अक्टूबर को नीदरलैंड का सामना करेगी। जबकि 31 अक्टूबर को उसे पाकिस्तान से भिड़ना है। परन्तु इन सभी मैचों से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन राजधानी ढाका पहुंच गए हैं। जहां वह अपने मेंटर आबेदीन फहीम के साथ ट्रेनिंग करने वाले हैं। शाकिब बुधवार की दोपहर को ही ढाका पहुंच गए थे।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका पहुंचने के बाद शाकिब अल हसन सीधा शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पहुंचे थे।जहां उन्होंने सबसे पहले थ्रोडाउन सत्र में हिस्सा लिया जो लगभग तीन घंटे तक चला। शाकिब अल हसन के बीच टूर्नामेंट, स्वदेश लौटने के विषय में जानकारी देते हुए आबेदीन फहीम ने बताया कि, “वह(शाकिब अल हसन) आज यहां आए हैं, हम अगले तीन दिनों तक ट्रेनिंग करेंगे और उसके बाद वह वापस कोलकाता चले जाएंगे।”
बताते चलें कि, बांग्लादेश के अगले दो मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पर ही खेले जाएंगे। जहां शाकिब अल हसन की नजरे बेहतरीन वापसी करने पर होंगी। शाकिब अल हसन अपनी फिटनेस को लेकर भी जूझ रहे थे। जिसके चलते वह भारत के खिलाफ नहीं खेल सके थे,परंतु उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में वापसी की थी।उस मैच में शाकिब अल हसन ने एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।