Homeफीचर्डWorld Cup 2023: अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम...

संबंधित खबरें

World Cup 2023: अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी संकट में, क्या कट जाएगा पत्ता?

वर्ल्ड कप 2023 में अभीतक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं।यह टूर्नामेंट लगभग आधा समाप्त हो चुका है।परन्तु इस इवेंट में पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत इस समय खस्ता नजर आ रही है।पकिस्तान ने क्रिकेट के इस महाकुंभ में अबतक 5 मुकाबले खेले हैं।जिसमें उसे केवल दो मैचों में जीत मिली है,4 अंको के साथ वह अंकतालिका में पांचवें पायदान पर है।दरअसल पाकिस्तान को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।जिसके चलते पाक टीम के कप्तान बाबर आजम इस समय आलोचकों के निशाने पर हैं।ऐसा माना जा रहा है कि पकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबार की कप्तानी जाने वाली है।

इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बाबर के नेतृत्व पर पुर्नविचार करने वाली है। ऐसा कहा जा रहा कि,पीसीबी पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भविष्य में कप्तान बना सकती है।ये क्रिकेटर बाबर आजम के रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।

दरअसल पाकिस्तान को उसके पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान जैसी अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली टीम के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में पकिस्तान के कप्तान बाबार आजम ने कई चौकाने वाले फैसले लिए,जिसका नतीजा यह रहा कि,टीम को अच्छा रन बनाने के बावजूद हार झेलनी पड़ी।पकिस्तान के लिए यह हार पचा पा लेने वाली नही है।यही कारण है कि बाबार आजम की कप्तानी पर बात बन आई है।

कहा जा रहा है कि, यदि पकिस्तान के कप्तान अपनी टीम को इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुचानें में सफल रहते हैं, तभी वह अपनी कप्तानी बचा पाएंगे।इंडिया टूडे से बातचीत मे पीसीबी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, “पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर एक मैच जीतने होंगे और यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। तो बाबर के पास कप्तान के रूप में बने रहने का कोई चांस नही दिख रहा है,तब भी उन्हें केवल रेड बॉल क्रिकेट में कप्तानी दी जाएगी।”

सूत्र ने आगे कहा कि, “बाबर के लिए चीजे खत्म हो गई हैं। क्योंकि उन्हें कप्तान के रूप में बेलगाम शक्तियाँ और अधिकार दिए गए हैं,उनकी टीम में हमेशा उनकी पसंद के खिलाड़ी रहे हैं।उनके अधिकार को कम करने का कभी कोई प्रयास नहीं किया गया और इसलिए अब उन्हें और उनकी कप्तानी को एशिया कप और वर्ल्ड कप में मिली हार के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय