बुधवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी अपनी दाहिनी हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते अपने छठे ओवर में मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। इसके बाद जिमी नीशम ने उनका ओवर पूरा किया था। मैट हेनरी की चोट गंभीर है। जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम में काइल जैमीसन की एंट्री हो गई है। मैट हेनरी के रिप्लेसमेंट के रूप में काइल जैमीसन को भारत बुलाया गया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले काइल जैमीसन गुरुवार को बेंगलुरु पहुंचने वाले हैं। यह मैच 4 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैट हेनरी के रिप्लेसमेंट के बारे में न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने स्पष्ट किया है कि, काइल जैमीसन को टीम में लाने का कारण लॉकी फर्ग्यूसन और हेनरी का चोटिल होना है। इससे पहले जैमीसन टिम साऊदी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम का हिस्सा थे।
गैरी स्टीड ने कहा कि, “मैट की चोट की गंभीरता,को देखते हुए हमने यह महसूस किया कि,पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। जिसका मतलब है कि हम शनिवार के दिन एक गेंदबाज़ के रूप में उन्हें खिलाने का जोखिम नहीं उठा सकते। मैट ने पिछले दो वनडे विश्व कप में हमारे लिए विश्व स्तरीय प्रदर्शन किया है, इसलिए हम बाद में भी उनके स्कैन परिणामों के लिए उत्सुक हैं।”
गैरी स्टीड ने आगे उल्लेख किया कि,”अगर मैट हेनरी पाकिस्तान के खिलाफ खेल के लिए समय पर ठीक नहीं हो पाते हैं, तो न्यूजीलैंड यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा कि काइल जैमीसन मैच में फिट हों।”
उन्होंने कहा कि “जैसा कि हम बोल रहे हैं, काइल रास्ते में है, हम टीम में उसका वापस स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। वह संभवत: शनिवार के खेल के लिए उपलब्ध रहने को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को हमारे साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे।”
स्टीड ने आगे कहा कि, “काइल पहले टूर्नामेंट में हमारे साथ पूरे दो सप्ताह तक प्रशिक्षण लेने में सक्षम था, तब से उसने प्लंकेट शील्ड मैच खेला है। इसलिए हमें विश्वास है कि वह मैदान में उतरने में सक्षम होगा।”