Homeफीचर्डWorld Cup 2023 से पहले कप्तान रोहित को आई की युवराज सिंह...

संबंधित खबरें

World Cup 2023 से पहले कप्तान रोहित को आई की युवराज सिंह की याद, कहा-‘उनके बाद कोई ढंग का बल्लेबाज….’

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आगामी 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। जबकि भारत इस टूर्नामेंट में अपने सफ़र की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। भले ही अब वर्ल्ड कप को लेकर महज कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है, परंतु टीम इंडिया अभी भी अपनी टीम संयोजन को लेकर जूझ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे बड़ी गुत्थी नंबर-4 की है। जिसे सुलझाने में भारतीय टीम मैनेजमेंट के पसीने छूट जा रहे हैं। पिछले दिनों जब से मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में एंट्री हुई थी, उस दौरान लग रहा था कि, अब भारतीय टीम को नंबर चार के लिए एक उपयुक्त विकल्प मिल गया है।

क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए 20 मुकाबले में नंबर -4 पर बल्लेबाजी करते हुए 47.35 की औसत से 805 रन बनाए हैं। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए। परंतु वह इस समय चोटिल हैं और उनके वर्ल्ड कप में खेलने की संभावनाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। श्रेयस अय्यर के अलावा टीम इंडिया को नंबर-4 पर अभी तक कोई भी विश्वसनीय बल्लेबाज नहीं मिल पाया है। भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव समेत कई बल्लेबाजों का प्रयोग किया परंतु वह सफल नहीं हो सके। इन सभी समस्याओं को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बात की है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा स्पेन के फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’ के ब्रांड एंबेसडर हैं, उन्होंने ‘ला लीगा’ के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि,”देखिए नंबर चार हमारे लिए लंबे समय से एक मुद्दा रहा है। युवराज सिंह के बाद किसी ने आकर खुद को उस क्रम पर स्थापित नहीं किया है। हालांकि, श्रेयस अय्यर ने इस नंबर पर कुछ समय तक बल्लेबाजी की है और उसने अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके रिकॉर्ड चौथे नंबर पर वास्तव में अच्छे हैं। दुर्भाग्य से चोटों ने उन्हें थोड़ी परेशान किया है। वह कुछ समय से बाहर रहे हैं। ईमानदारी से कहें तो पिछले चार-पांच सालों में यही हुआ है। बहुत सारे खिलाड़ी चोटिल हुए हैं, जिसके चलते आपने हमेशा नए खिलाड़ी को खेलते देखा है।”

रोहित ने आगे कहा कि, “पिछले चार-पांच सालों में चोटों का प्रतिशत बहुत बढ़ा है। जब खिलाड़ी घायल हो जाते हैं या उपलब्ध नहीं होते हैं, तो आप अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग चीजें करने की कोशिश करते हैं। नंबर चार को लेकर यही सीन है।”बताते चलें कि, श्रेयस अय्यर के अलावा इस समय केएल राहुल भी चोटिल है। जिन्हें वर्ल्ड कप से पहले बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज तैयार करने की कोशिश की जा रही है। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे पर लंबे समय के बाद अपने बैक इंजरी से वापसी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय