दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेला गया ICC विमेंस T20 वर्ल्ड कप 2023 संपन्न हो चुका है। मेजबान दक्षिण अफ्रीका को हराकर आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने छठी बार T-20 विश्वकप के खिताब पर कब्जा जमाया है। टूर्नामेंट के समापन के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में विमेंस T20 वर्ल्ड कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान भी कर दिया है। परंतु हैरत की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग को ICC की इस टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है। जिन्होंने अपनी कप्तानी में लगातार तीसरी बार खिताब जीतने का कारनामा किया। ICC ने प्रदर्शन के आधार पर टीम ऑफ द टूर्नामेंट में कुल 11 खिलाड़ियों को जगह दी है।
ICC ने इंग्लैंड की कप्तान नेट स्कीवर ब्रंट को अपना कप्तान चुना है। इस टीम में विश्व विजेता आस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है। जबकि उपविजेता रही दक्षिण अफ्रीका टीम के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। इंग्लैंड टीम से दो, भारत तथा वेस्टइंडीज के 1-1 खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं।
ICC टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को शामिल किया गया है।जिन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। ऋचा घोष ने पांच मैचों में न सिर्फ 136 रन बनाए थे। बल्कि विकेट के पीछे भी असाधारण प्रदर्शन किया था। हालांकि ऋचा घोष ने इस टूर्नामेंट में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया, परंतु उन्होंने भारत के लिए कई उपयोगी पारियां जरूर खेली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऋचा घोष से काफी उम्मीदें थी। परंतु वह जल्दी आउट हो गई और भारत इस मुकाबले को 5 रनों से हार गया।
ICC टीम ऑफ द टूर्नामेंट
तज़मिन ब्रिट्स, एलिसा हीली(विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट,नेट स्कीवर ब्रंट(कप्तान),ऐश गार्डनर, ऋचा घोष,सोफी एक्लेस्टोन,करिश्मा रैमहार्क,डार्सी ब्राउन,शबनिम इस्माइल,मेगन शुट्ट।